हरियाणा के जींद में भीषण हादसा, रोडवेज बस और क्रूजर की भिड़ंत में 8 लोगों की मौत, इतने घायल
जींद, हरियाणा के जींद स्थित ईगराह गांव के पास शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। जींद-भिवानी मार्ग पर रोडवेज बस और क्रूजर की टक्कर हो गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि 9 लोग घायल हुए हैं। फिलहाल, नागरिक अस्पताल में दो शव पहुंचे हैं।
बता दें कि क्रूजर भिवानी के मुढाल से सवारी भरकर जींद आ रही थी, जबकि रोडवेज बस जींद से भिवानी जा रही थी। मरने वाले अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं। सात घायलों को पीजीआई रेफर किया गया है। हादसे में रोडवेज बस के परिचालक को भी चोट आई है। अन्य विवरण की प्रतीक्षा है।