हिसाब मांगने पर पत्नी ने की बहन संग मिलकर पति की पिटाई, जानिए पूरा मामला
कानपुर देहात के बढ़ापुर गांव में बुधवार को हिसाब मांगने पर पत्नी ने बहन संग मिलकर पति को बंधक बना डंडों से पीटा। गुरुवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस ने पति की तहरीर पर पत्नी व उसकी बहन पर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।
मामला बढ़ापुर गांव का है। दरअसल, गांव का निवासी शिवकुमार गुजरात में काम करता है। चार दिन पहले ही वह अपने गांव पहुंचा। जहां उसके साथ उसकी पत्नी ने बहन के साथ मिलकर मारपीट की। पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक, शिवकुमार गुजरात से हर माह अपनी पत्नी को पैसा भेजता था। हालांकि इसके बावजूद उसकी पत्नी ने बिना शिवकुमार की जानकारी के घर पर रखा गेहूं बेच दिया। गुजरात से घर आने पर शिवकुमार को इस हरकत की जानकारी हुई। उसने इसपर पत्नी से सवाल किए।
शिवकुमार ने पत्नी सुशीला से पैसों का हिसाब मांगा तो वह लड़ने लगी। शिवकुमार ने थप्पड़ मारा तो सुशीला ने मायके मूसानगर से आई बहन विमला संग मिलकर पति के हाथ-पांव बांध दिए और जमकर पीटा। इस बीच किसी ने पिटाई का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में लोग शिवकुमार को बचाने की कोशिश करते भी दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने सुशीला व उसकी बहन पर मामला दर्ज किया है
शिवकुमार का कहना है कि उसने किसी तरह से अपनी जान बचाई और वहां से निकल गया। इसके बाद उसने पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मारपीट के मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस वीडियो के आधार पर पड़ोसियों से भी पूछताछ करेगी। पुलिस का कहना है कि मामले में जल्द कड़ी कार्रवाई करेगी।