एशेज के तीसरे टेस्ट में मार्क वुड ने बनाया नया रिकॉर्ड, पीटरसन ने गेंदबाज की जमकर की तारीफ

नई दिल्ली, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने गुरुवार को हेडिंग्ले में तीसरे एशेज टेस्ट के दौरान खेले गए अंतरराष्ट्रीय मैचों में किसी खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज ओवर डालने का नया रिकॉर्ड बनाया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में अपने स्पेल का पहला ओवर डालते हुए वुड ने पहली गेंद 91 मील प्रति घंटे की रफ्तार से डाली।

इंग्लैंड क्रिकेट ने दी जानकारी-

अगली दो गेंदों पर उनकी गति बढ़कर 93 मील प्रति घंटे और 95 मील प्रति घंटे की हो गई। अंत में वुड (Mark Wood) ने आखिरी तीन गेंदें 93 मील प्रति घंटे, 94 मील प्रति घंटे और 93 मील प्रति घंटे की रफ्तार से डाली। ओवर खत्म होने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि किसी भी गेंदबाज द्वारा यह गति के मामले में यह सबसे तेज डाला गया ओवर है।

पीटरसन ने की तारीफ-

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन मार्क वुड को स्पीडोमीटर पर लगातार 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ता हुआ देखकर आश्चर्यचकित रह गए। पीटरसन ने इंग्लैंड क्रिकेट के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि “व्हील”।

कैसा रहा ये ओवर-

अगर हम इस ओवर की बात करें तो मार्क वुड की पहली गेंद को मार्नस लाबुशेन ने खाली जाने दिया। लाबुशेन ने दूसरी गेंद को डिफेंड किया और इसे बैकवर्ड पॉइंट की ओर खेला। अगली गेंद लेग साइड की ओर तरफ गई। लाबुशेन ने इसे बेहतर तरह से खलने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए।

चौथी गेंद दोबारा लेग-साइड की गई। इस बार गेंद लाबुशेन के पैड से टकराकर बाउंड्री की ओर चली गई और ऑस्ट्रेलिया को चौका मिला। लाबुशेन ने आखिरी दो गेंदों का बचाव करते हुए ओवर समाप्त किया। वुड ने पहले ओवर के बाद भी लगातार 90 मील प्रति घंटे की गति जारी रखी है।

वुड ने 4 ओवर में केवल दो रन दिए-

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने चार ओवरों में केवल दो रन दिए हैं, जिनमें से तीन मेडन ओवर हैं। जिस ओवर में उन्होंने उस्मान ख्वाजा को दो रन दिए और ओवर की अगली गेंद पर वुड ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को पवेलियन भेजा। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker