शराबी पति महिला के साथ मारपीट के बाद बनाता था अप्राकृतिक संबंध, जान से मारने का किया प्रयास

पलवल, पलवल कैंप थाना अंतर्गत एक महिला ने अपने ससुरालजनों पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। विवाहिता का आरोप है कि पति शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता है और उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाता है।

ससुरालजन भी उसके पति का साथ देते हैं और उसके साथ मारपीट करते हैं। ससुरालजनों ने उस पर नजर रखने के लिए कमरे में कैमरे लगवा रखे हैं।

बीते महीने पति ने की जान से मारने की कोशिश

बीती 27 जून को उसके पति ने जान से मारने की नीयत से उसे जहरीला पदार्थ पिला दिया और गले में रस्सी डालकर गला घोंट दिया। विवाहिता ने मुश्किल से अपनी जान बचाई। कैंप थाना पुलिस ने मामले में विवाहिता की शिकायत पर ससुरालजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

2019 में हुई थी शादी

कैंप थाना प्रभारी सत्यनारायण के अनुसार मामले में कैंप थाना अंतर्गत कॉलोनी में रहने वाली महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि वर्ष 2019 में उसकी शादी होडल के रहने वाले युवक के साथ हुई थी।

शादी के बाद उसे पता चला कि उसका पति शराब पीने का आदि है। शराब पीकर उसका पति उसके साथ मारपीट करता और उससे जबरन अप्राकृतिक यौन संबंध बनाता। वह इसका विरोध करती तो उसके साथ मारपीट की जाती।

नजर रखने को लगवाए कैमरे

उसने ससुरालजनों को आपबीती बताई तो उन्होंने भी पति का साथ दिया और उसके साथ मारपीट की। ससुरालजनों ने उस पर नजर रखने के लिए कमरे में चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए। उसने कैमरे हटवाने के बारे में ससुरालजनों से कहा तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की। उसके बाद वर्ष 2021 में उसे एक बेटा पैदा हुआ।

26 जून की पिटाई के बाद भाई ले गया मायके

पीड़िता के अनुसार बीती 26 जून को उसका पति शराब पीकर आया और उसके साथ मारपीट की। उसने इसकी सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी। पड़ोसियों ने फोन कर उसके भाई को ससुराल बुला लिया। उसके बाद उसका भाई उसे अपने साथ लेकर मायके चला गया और उसने अपना इलाज जिला नागरिक अस्पताल में कराया।

भाई शाम को ही छोड़ गया ससुराल

इसी दिन शाम को उसका भाई उसे समझा-बुझाकर उसकी ससुराल छोड़ आया। इसके बाद 27 जून को उसके पति ने उसके साथ फिर मारपीट की और जान से मारने की नीयत से उसे जहरीला पदार्थ पिला दिया।

पति ने उसके गले में रस्सी डालकर गला घोंट दिया। उसने मुश्किल से अपनी जान बचाई और घर से भागकर अपने मायके में फोन किया। इसके बाद उसके स्वजन उसे मायके ले आए और नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया।

कैंप थाना प्रभारी सत्यनारायण के अनुसार पीड़ित महिला की शिकायत पर उसके पति, सास-ससुर और देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker