प्रताड़ना से परेशान होकर महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी पुलिस
गोंडा जिले में परसपुर नगर पंचायत के मोहल्ला गाड़ी बाजार में बुधवार की शाम दहेज प्रताड़ना से तंग होकर विवाहिता ने अपने मायके में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पिता के तहरीर पर पुलिस ने पति समेत सात ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का केस दर्ज करते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परसपुर के पारसनाथ गुप्ता ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसने अपनी पुत्री मंजू की शादी तकरीबन तीन साल पूर्व जिला बहराइच, थाना रानीपुर, पोस्ट दहौरा ग्राम बसौना निवासी अशोक कुमार गुप्ता के साथ की थी। शादी में हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया था।
आरोप है कि शादी के बाद दहेज को लेकर ससुरालीजन उसकी बेटी को प्रताड़ित करते रहे। जिसके उत्पीड़न से वह मायके में आकर रहने लगी और घर के अंदर कमरे में छत के चुल्ले से गले में दुपट्टा बांध कर फांसी लगा ली।
इंस्पेक्टर रणविजय सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की ओर से पति अशोक कुमार गुप्ता, ससुर राधेश्याम गुप्ता, सास राजरानी उर्फ सुमन, जेठ सोनू, देवर राजन, जेठानी मोहिनी व ननद सीतू के विरूद्ध दहेज हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हुआ है। सीओ नवीना शुक्ला ने बताया कि मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है।