BCCI ने इन 3 खिलाड़ियों का करियर किया खत्म, जानिए कौन…

वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है. इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को नहीं, बल्कि धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को सौंपी गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर चयन समिति ने बुधवार रात टीम की घोषणा की. इस बीच 3 खिलाड़ियों का करियर टीम का ऐलान होते ही जैसे खत्म हो गया.

15 खिलाड़ियों की खोली किस्मत

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अजीत अगरकर की अगुआई वाली बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन कमिटी ने 15 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया. अगरकर ने बीसीसआई के चीफ सेलेक्टर का पद संभाल लिया है. उन्होंने अपने कार्यकाल की पहली टीम चुनी. रोहित शर्मा और विराट कोहली सरीखे सीनियर प्लेयर्स को सीरीज से आराम दिया गया है. कप्तान हार्दिक तो उप-कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है.

इन खिलाड़ियों के करियर पर संकट

इस बीच भारत के 3 खिलाड़ियों को निराशा हाथ लगी. पहला नाम सीनियर ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का है. धवन को वेस्टइंडीज दौरे पर  किसी भी फॉर्मेट के लिए टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है. वह इससे पहले काफी वक्त तक वनडे फॉर्मेट का हिस्सा रहे लेकिन अब उन्हें इस टीम से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसी साल वनडे वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में होना है और अब बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि धवन उनके प्लान का हिस्सा नहीं है.

ईशांत शर्मा

भारत के अनुभवी पेसर ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) का करियर भी अंतिम पड़ाव पर है. ईशांत ने हाल में टेस्ट टीम में वापसी की थी लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में बीसीसीआई ने उन्हें मौका नहीं दिया है. 34 साल के ईशांत ने 105 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 311, वनडे में 115 और टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में 8 विकेट लिए हैं. वह आखिरी बार टीम इंडिया के लिए साल 2021 में खेले थे.

हर्षल पटेल

32 साल के पेसर हर्षल पटेल (Harshal Patel) भी किसी सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. गुजरात के रहने वाले इस तेज गेंदबाज ने अभी तक के अपने करियर में 25 टी20 इंटरनेशनल मैच ही खेले हैं. इसके बावजूद वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में नहीं चुने गए. हर्षल ने अपने इंटरनेशनल करियर में 9.18 के महंगे इकॉनमी रेट से 29 विकेट लिए हैं. वह इसके अलावा किसी और फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाए हैं. हर्षल श्रीलंका के खिलाफ इसी साल जनवरी में टी20 सीरीज खेले थे लेकिन तब से मौके का ही इंतजार कर रहे हैं.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker