खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतंवत सिंह पन्नू ने अपनी मौत की खबरों को बताया गलत, वीडियो जारी कर दी धमकी

खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के अमेरिका में एक सड़क हादसे में मारे जाने की बुधवार को जोर-शोर से चर्चा हुई थी। लेकिन अब उसका बयान सामने आया है और उसने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय दूतावासों की घेराबंदी करने की चेतावनी दी है। सिख्स फॉर जस्टिस नाम के अतिवादी संगठन की स्थापना करने वाले पन्नू ने एक वीडिया बयान जारी करके यह धमकी दी है। कनाडा और लंदन में 8 जुलाई को होने वाली किल इंडिया रैली का जिक्र करते हुए पन्नू ने कहा कि इंतजार करिए, यह तो अभी एक शुरुआत है। 15 अगस्त को सिख समुदाय के लोग भारतीय दूतावासों को घेराव करेंगे।

गुरपतवंत सिंह के धमकी वाले वीडियो को नए-नए बनाए गए अकाउंट्स से शेयर किया जा रहा है। ये खाते पाकिस्तान समर्थक हैं। भारत ने इस मसले को कनाडा के सामने भी उठाया है। यही नहीं कनाडा के उच्चायुक्त को भी भारत ने तलब करके खालिस्तानियों की हरकतों पर चिंता जताई है। खालिस्तानियों ने ऐलान किया है कि वे 8 जुलाई को कनाडा में किल इंडिया रैली निकालेंगे। इस दौरान उन्होंने भारतीय दूतावासों तक मार्च करने की धमकी दी है। ऐसा ही प्रदर्शन इन लोगों ने लंदन में भी करने की तैयारी की है। हालांकि कनाडा सरकार ने कहा कि ऐसा कोई भी कार्यक्रम नहीं होने दिया जाएगा। हम भारत की चिंताओं से अवगत हैं।

कनाडा, UK, अमेरिका में किल इंडिया रैली का ऐलान

खालिस्तानियों ने धमकी दी है कि 8 जुलाई की रैली कनाडा तक ही सीमित नहीं रहेगी। वे अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया और यूरोपियन यूनियन में भी ऐसी ही रैलियां करेंगे। भारत ने कनाडा, ब्रिटेन जैसे देशों से खालिस्तान के मसले पर ऐक्शन की अपील की है। भारत के एक अधिकारी ने कहा कि सिख्स फॉर जस्टिस जैसे संगठनों के खिलाफ ऐक्शन नहीं हो रहा है और इसके चलते इनके हौसले बढ़ गए हैं। बीते सप्ताह ही अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय कौंसुलेट में भी खालिस्तान समर्थकों ने अटैक किया था और आग लगाने की कोशिश की थी। 

निज्जर की हत्या के बाद बौखलाए हैं खालिस्तानी

दरअसल बीते करीब दो महीनों में खालिस्तानी संगठनों के तीन आतंकी मारे गए हैं। हाल ही में सिख्स फॉर जस्टिस से जुड़े हरजीत सिंह निज्जर की कनाडा में हत्या हो गई थी। खालिस्तानी इस हत्या से बौखलाहट में हैं और इसके लिए भारतीय एजेंसियों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। निज्जर पर खालिस्तान टाइगर फोर्स नाम के संगठन के लिए काम करने का आरोप है। उसकी लंबे समय से भारतीय एजेंसियां तलाश कर रही थीं। लेकिन वह 18 जून को कनाडा के सरे में एक गुरुद्वारे की पार्किंग में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker