MP: इंदौर में ‘धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने’ के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार, मामला दर्ज
इंदौर, इंदौर में पुलिस ने 34 वर्षीय महिला की धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में एक दम्पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
बाणगंगा पुलिस थाने के प्रभारी राजेंद्र सोनी ने बताया कि जॉनी जॉर्ज, उनकी पत्नी शाली जॉर्ज और गणेश राजुरकर को भारतीय दंड विधान की धारा 295-ए (किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से जानबूझकर किए गए विद्वेषपूर्ण कार्य) के तहत गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि कुमेड़ी कांकड़ में रहने वाली रामदेवी कुर्मी (34) ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
महिला के आरोपों की विस्तृत जांच की जा रही है
थाना प्रभारी ने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि तीनों आरोपी ईसाई धर्म के प्रचार की किताबों के साथ तीन जुलाई की शाम महिला के घर पहुंचे और वहां लगी हिंदू देवताओं की तस्वीरों के बारे में कथित तौर पर आपत्तिजनक बातें कहीं जिससे उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची।
उन्होंने बताया कि महिला का यह आरोप भी है कि तीनों लोगों ने उसे कर्ज माफी, बडे़ विद्यालयों में बच्चों की शिक्षा जैसे आर्थिक प्रलोभन दिए और उसे हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए दुष्प्रेरित किया। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के आरोपों की विस्तृत जांच की जा रही है।