भारत का सबसे मशहूर हिल स्टेशन, जहां दिखता है पूरे देश का नजारा…
महाबलेश्वर भारत के सबसे पॉपुलर हिल स्टेशन माना जाता है. महाराष्ट्र के सतारा जिले में स्थित महाबलेश्वर में हरियाली ही हरियाली दिखेगी. भारत ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग यहां घूमने के लिए आते हैं.
महाबलेश्वर का शिव मंदिर भी बेहद पॉपुलर है. ये मंदिर महाबलेश्वर से 67 किलोमीटर की दूरी पर है. ये मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. इस मंदिर में आपको मराठा कलाकृतियों की झलक देखने को मिलेगी.
महाबलेश्वर की ऊंचाई पर स्थित प्रतापगढ़ किले पर भी लोगों का जमावड़ा देखने को मिल जाता है. मराठा साम्राज्य के समय का ये किला अपनी विरासत के लिए जाना जाता है.
महाबलेश्वर के सबसे फेमस व्यू प्वाइंट आर्थर सीट को क्वीन ऑफ प्वाइंट के नाम से भी जाना जाता है. इसका बाईं ओर सावित्री नदी बहती है और दाईं ओर ब्रह्म अरण्य जंगल हैं.
महाबलेश्वर से दो किलोमीटर की दूरी पर एक झील भी है, जिसे वेना लेक के नाम से जाना जाता है. सैलानी यहां बोटिंग का मजा लेने के लिए आते हैं. Tour