दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे में चार दोस्तों की हुई मौत
हरियाणा के फरीदाबाद से सटे पलवल जिले में रविवार रात को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में चार दोस्तों की दर्दनाक मौत होने से चार घरों सके चिराग बुझ गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान चारों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, हथीन थाना अंतर्गत दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर रविवार को एक कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में मरने वाले चारों लोग आपस मे दोस्त थे। सभी अलग-अलग कंपनियों में नौकरी करते थे।
बताया जा रहा है कि चारों दोस्त एक ही गाड़ी में सवार होकर नोएडा से राजस्थान स्थित बालाजी के दर्शन के लिए जा रहे थे। जैसे ही हथीन थाना अंतर्गत मुंबई एक्सप्रेसवे और केएमपी एक्सप्रेसवे के बीच में पहुंचे, तभी उनकी कार एक पिलर से टकरा गई। जिससे चारों गंभीर तौर से घायल हो गए थे।
घायलों को अलग-अलग अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां इलाज के दौरान उन चारों की मौत हो गई। चारों मृतकों की पहचान हो चुकी है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल में रखवा दिया है, जबकि 2 शव दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में हैं।