साक्षी हत्याकांड में साहिल के खिलाफ 640 पेज की चार्जशीट दाखिल, पढ़ें पूरी खबर…
नई दिल्ली, दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में साक्षी हत्या केस में पुलिस ने बुधवार को आरोपित साहिल खान के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी। दिल्ली पुलिस ने बताया कि 16 साल की नाबालिग लड़की के हत्या के आरोपित के खिलाफ 640 पेज की फाइनल चार्जशीट दाखिल की गई।
बता दें कि 28 मई को दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में साहिल खान ने नाबालिग की कई बार चाकू मारकर हत्या कर दी थी और उसके सिर को एक बड़े पत्थर से कुचल दिया था। आरोपी को दिल्ली पुलिस ने 29 मई को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के पास से गिरफ्तार किया था।
आरोपित साहिल खान ने बड़ी ही क्रूरतापूर्ण तरीक से साक्षी पर हमला किया था। उसके शरीर में कई हड्डियाँ टूटी हुई हालत में पाई गई हैं। पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि साहिल ने इतने क्रूर तरीके से साक्षी पर हमला किया था कि नाबालिग के आंत सहित कई आंतरिक अंग बाहर आ गए।