तलाक की खबरों पर असिन ने तोड़ी चुप्पी, पोस्ट कर कही यह बात
शादी के बाद फिल्मों से गायब हो चुकीं ‘गजनी’ एक्ट्रेस असिन (Asin) की तलाक की खबरें लगातार आ रही थीं. अब इन खबरों पर असिन ने चुप्पी तोड़ी है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है. एक्ट्रेस ने इस पोस्ट में तलाक की खबरों को बेसलेस बताया. साथ ही कहा कि वो पति राहुल के साथ गर्मियों की छुट्टियां एन्जॉय कर रही हैं. इसके साथ ही असिन ने इस पोस्ट में ऐसी बात कह दि कि इस पोस्ट के चर्चे हो रहे हैं.
असिन- झूठी है खबर
असिन ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर लिखा- ‘हम लोग इस वक्त समर हॉलीडे एन्जॉय कर रहे हैं. एक दूसरे के सामने ब्रेक फास्ट टेबल पर एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. लेकिन तभी आप लोगों को बेसलेस फेक न्यूज आ गई. हम लोग अपनी शादी के दिनों को याद कर रहे थे कि आप लोगों ने खबर लगा द कि अब हम लोग अलग हो रहे हैं…सीरियसली? अगली बार थोड़ो बेटर करिएगा.’
5 मिनट हो गए वेस्ट
इसके साथ ही असिन ने लिखा- बहुत बुरा लग रहा कि इन सब चीजों की वजह हमारे बेहतरीन समर वकेशन के 5 मिनट वेस्ट हो गए. आप सबका दिन शुभ हो.
7 साल पहले की थी शादी
असिन ने साल 2016 में माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल से साल 2016 में शादी की थी. शादी के बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को छोड़ दिया था. असिन और राहुल की एक बेटी है जिसका नाम अरिन है. आपको बता दें, राहुल शर्मा से असिन को अक्षय कुमार ने ही मिलवाया था. राहुल और अक्षय अच्छे दोस्त है. इतना ही नहीं असिन की शादी में अक्षय कुमार ही उनके बेस्ट मैन बने थे. एक्ट्रेस आखिरी बार बड़ी स्क्रीन पर ऑल इस वेल फिल्म में नजर आई थीं.