यूपी से पत्नी को खोजने शख्स आया बिहार, ओझा के साथ हुई फरार
भभुआ। कहते हैं पति-पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का होता है। लेकिन भभुआ थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव निवासी एक महिला अपने पति का साथ एक माह में ही छोड़कर दूसरे के साथ चली गई। अब उसका पति न्याय की गुहार लगा रहा है।
यूपी के चंदौली जिला के सैयदराजा थाना क्षेत्र अंतर्गत परेवां गांव निवासी चंद्रमा शर्मा के पुत्र छोटू कुमार ने अपनी पत्नी को ओझा के द्वारा भगा ले जाने के मामले में आवेदन दिया है।
दिए गए आवेदन में उसने बताया है कि भभुआ थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव निवासी प्रदोष कुमार शर्मा की पुत्री सुनीता से वर्ष 2020 में उसका विवाह हुआ था। ससुराल जाने के एक माह बाद ही तबीयत खराब होने की बात कह अपने मायके सारंगपुर चली आई।
आरोप है कि इस दौरान उसके गांव के ही जवाहर नाम के व्यक्ति ने एक ओझा से उसका संपर्क करा दिया।
पीड़ित पति ने बताया कि जब 21 जून को वह अपनी पत्नी को ले जाने के लिए ससुराल पहुंचा तो उसके पिता द्वारा बताया कि सुनीता 25 मई को रोहतास जिला के सासाराम थाना क्षेत्र अंतर्गत धनखड़ा गांव निवासी बच्चन गोंड के पुत्र हरदेव गोंड के साथ चली गई।
पिता ने बताया कि हरदेव गोंड उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर लेकर यहां से भाग गया है। काफी खोजबीन का प्रयास भी किया गया लेकिन उसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।
पति ने इस मामले की जानकारी सदर थाना में आवेदन के माध्यम से दी। उसने बताया कि पिछले कुछ माह से उसकी पत्नी से बात नहीं हो रही थी।
इसलिए वह ससुराल पहुंचा। उसने कहा कि उसकी पत्नी एक बार सामने आकर बता दे कि वह ओझा के साथ ही खुश है तो वह भी किसी तरह के बंधन या दबाव से मुक्त हो जाएगा। उधर इस मामले में पुलिस प्राथमिकी कर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है।