24GB रैम वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन इस दिन होगा लॉन्च, जानें खासियत…

नई दिल्ली, एंड्रॉयड स्मार्टफोन ब्रांड के बीच में पावरफुल स्पेसिफिकेशन से पैक फोन लॉन्च करने को लेकर काफी टक्कर रहती है। यही कारण है कि फोन 200MP कैमरा से लेकर 210W फास्ट चार्जिंग वाले फोन शामिल हैं। अब मोबाइल ब्रांड्स के बीच में सबसे ज्यादा रैम वाले स्मार्टफोन को लॉन्च करने को लेकर मुकाबला देखा जा रहा है। वनप्लस और रियलमी जहां 24GB रैम वाला फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं Nubia ने ऐलान किया है कि वह अपने गेमिंग स्मार्टफोन RedMagic का नया मॉडल 24GB रैम के साथ लॉन्च करेगा।

RedMagic 8S Pro में मिलेगी 24GB रैम की पावर

Nubia ने अपने ऑफिशियल Weibo अकाउंट पर कंफर्म किया है कि अपकमिंग RedMagic 8S Pro स्मार्टफोन में 24GB RAM की पावर दी जाएगी। अगर आप यह सोच रहे हैं कि यह वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ है तो नहीं। कंपनी की प्लानिंग फोन में 24GB की फिजिकल रैम इंस्टॉल करने की है।

इसमें किसी बात का शक नहीं है कि इतनी बड़ी रैम के साथ यूजर्स को फोन में मल्टी-टास्किंग, गेमिंग और हेवी एडिटिंग के दौरान पावरफुल परफॉर्मेंस मिलेगी। लेकिन यह कहना भी गलत नहीं होगा कि स्मार्टफोन ब्रांड सुर्खियां और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इतनी बड़ी रैम के साथ फोन लॉन्च कर रहे हैं।

OnePlus और Realme के साथ दूसरे स्मार्टफोन ब्रांड भी 24GB RAM के साथ फोन लॉन्च करने की तैयार कर रहे हैं। कंपनी अगले महीने OnePlus Ace 2 Pro के साथ लॉन्च होना है, जो बड़ी रैम कैपेसिटी के साथ एंट्री कर सकता है। इसके साथ ही Realme भी 24GB रैम वाले फोन की मार्केट में एंट्री कर सकता है। फिलहाल इनको लेकर ऑफिशियल जानकारी उपलब्ध नहीं है।

RedMagic 8S Pro कब होगा लॉन्च?

Nubia का अपकमिंग गेमिंग स्मार्टफोन अगले महीने लॉन्च होना है। कंपनी कंफर्म कर चुकी है यह फोन 5 जुलाई को चीन में लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही अटकलें लगाई जा रही हैं कि इसी दिन कंपनी अपना गेमिंग टैबलेट भी रिलीज कर सकती है।

RedMagic 8S Pro की खूबियां

Nubia RedMagic 8S Pro स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के ओवरक्लॉक वर्जन के साथ पेश किया जाएगा। यह प्रोसेसर 3.36GHz पर क्लॉक किया गया है। फोन में ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए Adreno 740 GPU दिया जाएगा।

फोन के दूसरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुए RedMagic 8 Pro की तरह ही होंगी। इसमें 6.8-इंच का फुल HD+ OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 16MP अंडर-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा, 6000mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker