इस एक्टर का हुआ भयानक सड़क हादसा, डॉक्टर्स को काटना पड़ा शरीर का एक अंग
सिनेमाजगत से ऐसी चौंकाने वाली खबर है कि जो आपके होश उड़ा देगी. 24 साल के ध्रुवन के नाम से मशहूर एक्टर सूरज कुमार का भयंकर रोड एक्सीडेंट हो गया है. ये एक्सीडेंट इतना ज्यादा खतरनाक था कि आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही एक्टर का एक अंग काट दिया गया है. फिलहाल एक्टर की हालत काफी ज्यादा गंभीर है.
ओवरटेक बना वजह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूरज कुमार (Suraj Kumar) बीते 24 जून को मैसूर से गुंडलुपर हाईवे से जा रहे थे. सूरज बाइक पर थे और पास से निकलते ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे. तभी अचानक एक्टर का बैलेंस बिगड़ गया और वो बाइक सहित लॉरी से टकरा गए. इस एक्सीडेंट में सूरज की हालत काफी ज्यादा खराब हो गई थी. यहां तक कि कई गंभीर चोट भी आई जिसके बाद एक्टर को तुरंत मैसूर के मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक्टर बाइक से मैसूर से ऊंटी जा रहे थे.
डॉक्टर्स ने काटा पैर
सूरज की हालत काफी ज्यादा सीरियस थी. एक्टर की जान बचाने के लिए डॉक्टरों को एक्टर का दाहिना पैर तक काटना पड़ा. वर्कफ्रंट की बात करें तो सूरज कुमार इन दिनों प्रिया प्रकाश वारियर के साथ ‘रथम’ नाम के किसी प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे. लेकिन अचानक हुए कार एक्सीडेंट ने सब कुछ बदल दिया. फिलहाल एक्टर की हालत क्रिटिकल है. एक्टर के कार एक्सीडेंट की खबर आते ही हर कोई शॉक्ड है. वहीं फैंस भी काफी ज्यादा परेशान है और जल्द रिकवरी की दुआ कर रहे हैं.
कई सितारे रोड एक्सीडेंट का हो चुके शिकार
सूरज कुमार से पहले कई सितारे रोड एक्सीटेंड का शिकार हो चुके हैं. वहीं कई सितारों को तो जिंदगी से भी हाथ धोना पड़ा. जिसमें जसपाल भट्टी, गगन कांग का नाम शामिल है. वहीं रोड एक्सीडेंट में कई सितारे बुरी तरह से घायल हुए थे जिसमें हेमा मालिनी, ‘दंगल’ गर्ल जायरा वसीम का नाम शामिल है.