पानी में उठा ऐसा वबंडर उड़ गए सबके होश

आपने आंधी तूफ़ान के बारे में कई बार सुना होगा और टीवी में या फिर खबरों में देखा भी होगा. आंधी आते ही कैसे एक पल में सब कुछ नष्ट हो जाता है. वैसा आपने आँखों देखा नज़ारा नहीं देखा होगा. लेकिन आज हम आपको ऐसा ही एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर आप भी हैरान रह जायेंगे और एक पल के ये भी डर लगेगा की कहीं सब कुछ खत्म ना हो जाये.

वैसे आपने बवंडर के बारे में सुना होगा जो समंदर में कभी भी आ जाता है और सब कुछ तहस नहस कर देता है. इससे बचकर हर किसी को रहना पड़ता है. अगर आप समंदर के किनारे हैं किस तरह खुद को सुरक्षित रहना है ये आप को खुद ही रखना पड़ेगा. जी हाँ, लहरें, और पानी में बना बवंडर बहुत ही खतरनाक होता है कि देखकर आप भी डर जाए.

क्योकि ऐसे में कुछ भी हो सकता है और हम सोच भी नहीं सकते. तो आइये हम आपको दिखाते हैं फेसबुक का ये वीडियो जिसे Gyanpanti ने शेयर किया है और काफी खतरनाक है. वैसे तो इस तरह के वीडियो आपको यूट्यूब पर कई सारे मिल जायेंगे जिसे देखकर आप भी चकित रह जायेंगे. भला मरने से किसे डर नहीं लगता.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker