MP: 22 देशों की भाषा बोलने वालें चर्चित गाइड कालू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

मध्य प्रदेश के ग्वालियर किले पर छोटी सी उम्र में कई देश और विदेशी भाषाओं का ज्ञान रखने वाला गाइड कालू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कालू ने किले से कूदकर आत्महत्या की है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना आज सुबह किले की तलहटी में कालू का शव देखा गया था। उसके बाद इसकी सूचना मिलने पर थाना बहोड़ापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है हादसा है या फिर कालू के साथ कोई घटना घटी है।

पुलिस को प्रारंभिक जानकारी मिली है कि कालू स्मैक के नशे का आदी हो चुका था और वह रोज सुबह से लेकर शाम तक स्मैक पीता था। इसे घटना की वजह भी बताई जा रही है। बीते कुछ महीनों से कालू में किले पर गाइड का काम छोड़कर वह सिर्फ नशे का आदी हो गया था।इसके साथ ही इस घटना के पीछे एक और कहानी भी यह सामने निकल कर आ रही है कि कालू के साथ किसी ने घटना तो नहीं कर दी है।पुलिस इन सभी पहलुओं पर जांच कर रही है जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा के कालू की मौत का क्या कारण है।

गौरतलब है कि 25 साल का कालू का बचपन ग्वालियर में ही गुजरा है। पांचवी पास कालू किले पर एक चर्चित नाम से जाना जाता है। कालू को हिंदी इंग्लिश के साथ-साथ कई विदेशी भाषाओं का ज्ञान था और कालू विदेशी पर्यटकों को इंग्लिश के साथ-साथ उनकी भाषा में फर्राटे से इतिहास बताता था इसे देखकर हर कोई चौक जाता था  सबसे खास बात यह है कि विश्व के हर कोने कोने से जो पर्यटक घूमने के लिए आते थे उन्हें सिर्फ कालू ही गाइड कर पाता था। कालू बचपन से ही किले पर रहता था और जो विदेशी पर्यटक किले को घूमने के लिए आते थे उनसे वो धीरे धीरे हर भाषा का ज्ञान देता रहा और 25 साल की उम्र में उसे 22 देशों की भाषा का ज्ञान हो गया।

स्थानीयों ने बताया कि कालू को कुछ सालों से नशे की इतनी बुरी आदत पड़ गई थी कि वह पूरे दिन स्मैक के नशे में चूर रहता था और उसने विदेशी पर्यटकों को भी गाइड करना बंद कर दिया। मशहूर गाइड कालू को नशे की बुरी लत पड़ गई थी। इस कारण वह दिन-रात स्मैक का नशा करने लगा और यही कारण है कि आज सुबह कालू की संदिग्ध परिस्थिति में किले के नीचे उसका शव मिला है। जब राहगीर वहां से निकल रहे थे तो उनकी नजर सब पर पड़ी उसके बाद पुलिस को सूचना दी पुलिस जब मौके पर पहुंची तो इस शव की पहचान गाइड कालू के रूप में हुई है। मृतक कालू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker