प्रेम प्रसंग के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, पुलिस को किया आत्मसमर्पण

बालाघाट/रामपायली, एक ऐसी प्रेम कहानी जिसमें दो सगे भाईयों को एक ही युवती से प्रेम हुआ। इस त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में युवती का झुकाव छोटे की तरफ अधिक था। इस प्रेम प्रसंग के कारण बड़ा भाई अपने ही छोटे भाई का दुश्मन बन गया और अपने छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि ये मामला रामपायली थाना के ग्राम लिंगमारा का है।

पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा

लिंगमारा के पास स्थित श्रीराम बालाजी मंदिर के पास 21 और 22 जून की रात छोटे भाई मासूस का शव बरामद किया। मृतक मासूम के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना के 36 घंटे बाद तक चली तफ्तीश और पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपित शिवशंकर (उम्र-22 साल) को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

दोनों भाई करते थे मजदूरी

बता दें कि दोनों भाई नागपुर में मजदूरी का काम करते थे। वहीं, से ही इस प्रेम प्रसंग की कहानी शुरु हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया। SDPO अरविंद श्रीवास्तव के निर्देशन में थाना प्रभारी रामपायली सुनील बनौरिया द्वारा जांच शुरू की गई।

मामले की जांच और घटना स्थल की जांच की गई। घटनास्थल से हत्या में उपयोग किया गया हथोड़ा भी जब्त कर लिया गया है। आरोपित के संबंध में मृतक के स्वजन, रिश्तेदारों, पड़ोसियों से भी पूछताछ की गई।

पूछताछ के आधार पर मृतक मासूम के बड़े भाई शिवशंकर को संदिग्ध मानकर पूछताछ की गई, जिसमें आरोपी ने हत्या करना कबूल कर लिया है।

आरोपित ने बताया कि वह और उसका भाई मासूम नागपुर में काम करते थे। वहां एक मजदूर युवती से दोनों प्रेम करने लगे। युवती का झुकाव मृतक मासूम की तरफ ज्यादा रहता था, जिसके कारण शिवशंकर मासूम से वैमनस्यता रखता था। रास्ते से हटाने के लिए आरोपित शिवशंकर ने अपने ही छोटे भाई की निर्मम हत्या कर दी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker