मुम्बई: निजी स्कूल के स्विमिंग पूल में डूबने से 14 साल के छात्र की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
मुम्बई, शुक्रवार को मुंबई के गोरेगांव ईस्ट में एक निजी स्कूल के स्विमिंग पूल में डूबने से 14 वर्षीय लड़के की मौत हो गई। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है। फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
इलाज के पहले हुई मौत
स्थानीय पुलिस ने बताया कि गोरेगांव के एक प्राइवेट स्कूल में स्विमिंग पूल में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई। छात्र की पहचान शार्दुल संजय आरोलकर के रूप में हुई है, जिसकी आयु 14 वर्ष बताई गई है। छात्र को तुरंत शताब्दी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह घटना दिंडोशी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुई और स्थानीय पुलिस ने घटना की पुष्टि की है और इसके बाद आगे की जांच जारी है।
पहले भी हुआ हादसा
कुछ दिन पहले इसी तरह की घटना में, मुंबई के अक्सा बीच पर लाइफगार्ड ने 18 जून की शाम को समुद्र में नहा रहे 10 लोगों को डूबने से बचाया था। इस बात की जानकारी पुलिस की ओर से दी गई। रविवार को शहर के मलाड इलाके में अक्सा बीच पर भारी भीड़ उमड़ी थी, उस दौरान कई लोग नहा रहे थे, तो 19 लोग समुद्र में डूबने लगे।
इसके तुरंत बाद लाइफगार्ड बचाव के लिए दौड़े और 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। जबकि बाकी नौ लोग खुद ही बाहर निकलने में कामयाब रहे।