भोपाल में पूर्व CM कमलनाथ के लगे वांटेड के पोस्टर, भड़की कांग्रेस

मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले राज्य में पोस्टर पॉलिटिक्स की शुरुआत हो गई है। राजधानी भोपाल के विभिन्न स्थानों पर शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पोस्टर लगे दिखाई दिए। इन पोस्टर में पूर्व सीएम को करप्शन नाथ और वांछित बताया गया है। इसके अलावा पोस्टर में क्यूआर कोड है। दावा किया गया है कि कोड स्कैन करके कमलनाथ के घोटालों की सूची खुल जाएगी। सत्ताधारी बीजेपी ने इस पोस्टर्स से अपना पल्ला झाड़ लिया है। पार्टी की कहना है कि उसका इससे कोई लेना-देना नहीं है। वहीं कांग्रेस ने इसे छवि बिगाड़ने की कोशिश बताया है।

हमारा कोई लेना-देना नहीं 

पोस्टर के संबंध में बीजेपी के प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि इन पोस्टर्स से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। यह कांग्रेस के अंतर्द्वंद्व का परिणाम हैं। संवाददाताओं से चर्चा करते हुए शर्मा ने कहा कि पोस्टर से भाजपा का कोई लेना देना नहीं। ये कांग्रेस में अंतर्द्वंद्व का परिणाम हैं। कांग्रेस में जूतमपैजार है। पुत्रों को आगे बढ़ाने की लड़ाई चल रही है। अब ये कांग्रेस को सोचना चाहिए कि पुत्रों को आगे बढ़ाने की राजनीति में जो युवा प्रभावित हो रहे हैं, ये कहीं उन लोगों का काम तो नहीं है।

भोपाल में कई स्थानों पर आज कमलनाथ के पोस्टर लगे हुए दिखाई दिए। इनमें दावा किया गया है कि पोस्टर पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करने पर पूर्व सीएम के कथित घोटालों की सूची खुल जाएगी। पोस्टरों में कमलनाथ को ‘मिस्टर करप्टनाथ’ के नाम से संबोधित किया गया है। इस मामले पर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेता की सारी चरित्रावली भ्रष्टाचार की है। बीजेपी का इससे क्या लेना देना। पार्टी सकारात्मक राजनीति करती है। हर प्रकार से लोगों के जीवन को बदलने का अभियान बीजेपी ने लिया है।

मुझे कोई नीचा नहीं दिखा सकता

पोस्टर पर कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मुझे कोई नीचा नहीं दिखा पाएगा। ये सुन लें कान खोलकर। प्रदेश की जनता मेरी गवाह है। मेरे ऊपर एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है। आज ये पोस्टर लगा दिए। इन्हें शर्म नहीं आती। इनकी इतनी निचली राजनीति में जाना गवाह है कि ये कितने भ्रष्ट हैं। बीजेपी का एक-एक नेता भ्रष्टाचार में लिप्त है। इन्होंने पंचायत से लेकर मंत्रालय तक भ्रष्टाचार की व्यवस्था बनाई है। पैसे दो काम लो ये इनका नारा है। आज जब इनके पास मेरे बारे में कुछ कहने के लिए बचा नहीं है क्योंकि जनता मेरी गवाह है, तो ये ऐसा कर रहे हैं। मुझे बीजेपी से कोई सर्टिफिकेट नहीं चाहिए।’

पोस्टर पर भड़की कांग्रेस

पोस्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने इसे पूर्व सीएम की छवि बिगाड़ने की कोशिश और राज्य की अस्मिता पर हमला बताया है। उन्होंने कहा, ‘आदरणीय कमलनाथ जी के आपत्तिजनक पोस्टर लगवाकर भाजपा ने दिखा दिया है कि वह राजनीति के कितने भी निचले स्तर पर जा सकती है। जिस व्यक्ति ने पिछले 44 साल से अपने खून पसीने से मध्यप्रदेश की माटी की सेवा की है और रात दिन प्रदेश के नव निर्माण के लिए तपस्या की है, उसकी छवि बिगाड़ने की कोशिश मध्य प्रदेश की अस्मिता पर हमला है।’

बबेले ने आगे कहा, ‘यह मध्यप्रदेश का अपमान है। यह प्रदेश की सेवा का अपमान है। यह स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाने के लक्ष्य का अपमान है। यह उन करोड़ों लोगों का अपमान है जिनके हृदय में कमलनाथ जी बसते हैं। मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि अपनी ओर से कार्यवाही करते हुए ऐसे पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तार करें और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दें। अगर वे ऐसा करने में विफल होते हैं तो मध्य प्रदेश की जनता के सामने स्पष्ट हो जाएगा यह सब काम उनके इशारे पर हो रहा है।’

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker