प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ ग्रामीणों की पंचायत शुरू, पढ़ें पूरी खबर…
नई दिल्ली, बाजितपुर गांव में मंदिर तोड़ने के लिए गुरुवार देर रात हुए पूरे घटना क्रम के बाद अब शुक्रवार को ग्रामीणों की दादा मालदेव मंदिर में पंचायत शुरू हो गई है।
गांव के लोगों का कहना है कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर की तरह ही गांव में श्रीकृष्ण का मंदिर बनाया जाएगा। चाहे कुछ भी हो जाए मंदिर को नहीं गिरने दिया जाएगा। यह मंदिर ग्रामसभा की जमीन पर बना है। इस जमीन को स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए छोड़ा गया था। बाद में इसे डीडीए को हैंडओवर कर दिया गया। अब डीडीए की ओर से इसे सिविल डिफेंस को सौंप दिया गया है।
भाजपा नेता रविंद्र इंद्राज ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारा हक हमें दे दो, नहीं तो ले लेंगे। कल रात तो प्रशासन गांव में घुस गया था। अगली बार गांव में किसी को नहीं घुसने दिया जाएगा। हमारी धरोहर हमारी है और हमारी ही रहेगी। सरकार के इस गलत रवैये को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी को मंदिर को बचाने की शपथ लेकर जाना है।
मंदिर को किसी ने हाथ लगाया तो…
उन्होंने कहा कि अगर मंदिर को किसी ने हाथ भी लगाया तो जैसे कटेवड़ा गांव के लोगों ने निगम चुनाव का बहिष्कार किया था। इसी तरह देहात चुनावों का बहिष्कार करेगा।
बाजितपुर गांव में मंदिर तोड़ने के लिए गुरुवार रात एसडीएम नरेला के नेतृत्व में पुलिस, अर्ध सैनिक बल व सिविल डिफेंस वालंटियर पहुंचे थे। इसके बाद बाजितपुर गांव के लोगों ने देर रात रोड जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
वहीं, ग्रामीणों की नाराजगी को देखते हुए प्रशासन ने कार्रवाई रोकते हुए शुक्रवार 12 बजे तक मंदिर के कागज लेकर जमा कराने का निर्देश दिया है। प्रशासन द्वारा कार्रवाई रोकने के फैसले का ग्रामीणों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। साथ ही प्रदर्शन कर रहे ग्रमीणों से आधी रात को सांसद हंसराज हंस मिलने भी पहुंचे थे।