मुनस्यारी जा रही जीप के खाई में गिरने से दस लोगों की मौत…

बागेश्वर से पिथौरागढ़ के मुनस्यारी जा रही एक जीप के खाई में गिरने से दस लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक परिवार के पिता-पुत्र व बहू भी शामिल हैं। पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर सभी दस शव सड़क पर पहुंचाए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया।

बागेश्वर जिले के भनार और शामा गांव से गुरुवार तड़के करीब तीस लोग सामूहिक पूजा को मुनस्यारी के तेजम होकरा देवी मंदिर जा रहे थे। ये सभी लोग तीन वाहनों में सवार बताए जा रहे हैं। इन वाहनों में से एक गाड़ी (यूके 02टीए 0845) सुबह करीब दस बजे होकरा मंदिर से लगभग डेढ़ किलोमीटर पहले अनियंत्रित होकर 600 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। खाई में गिरने से जीप के परखच्चे उड़ गए। बताया जाता है कि दुर्घटना वाली जगह सड़क संकरी थी। ऐसे में वहां से जीप निकालते समय यह हादसा हो गया। इससे जीप चालक समेत वाहन में सवार दस लोगों की मौत हो गई। होकरा के पूर्व प्रधान सुंदर सिंह मेहता ने दुर्घटना की सूचना जिला प्रशासन को दी। इस पर एसडीएम अनिल शुक्ला पुलिस, एसडीआरएफ और आईटीबीपी मिर्थी के जवानों को लेकर रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंचे।

रेस्क्यू टीम को शव खाई से निकालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। खड़ी चढ़ाई होने के कारण टीम के लिए शवों को मुख्य सड़क तक लाना चुनौती बन गया। रस्सी बांधकर किसी तरह चार घंटे की मशक्कत के बाद सभी दस शव सड़क तक पहुंचाए गए। स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू टीम की बड़ी मदद की। एसडीएम ने बताया कि हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है। सभी शव खाई से निकाल पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं।

मृतकों में नवदंपति भी शामिल

इस हादसे में जान गंवाने वालों में से उमेश सिंह कोरंगा (29) और निशा (23) की शादी बीती 18 अप्रैल को ही हुई थी। उमेश का परिवार इन दिनों पंतनगर में रहता है। उनका परिवार कुछ दिन पहले ही गांव में शादी की दावत करके वापस लौटा था। इन दिनों उमेश सिंह कोरंगा फिर अपने पिता कुंदन सिंह कोरंगा (64) और अपनी पत्नी निशा के साथ गांव आए थे और वहीं से पूजा में शामिल होने जा रहे थे। इन तीनों की हादसे में मौत हो गई।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker