एक्स-रे मशीन में घुस गई महिला, फिर कुछ ऐसा हुआ जिसे देख लोग भी हुए हैरान
चीन के एक रेलवे स्टेशन में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद सभी लोग हैरान रह गए. यहाँ स्टेशन पर एक लड़की एक्स रे मशीन के अंदर ही घुस गई. अब आप भी ये ही सोच रहे होंगे की आखिर ये लड़की इस मशीन के अंदर घुसी क्यों तो चलिए आपको बता ही देते है. दरअसल इस लड़की को अपना बैग घूम जाने का डर था जिसके कारण वो एक्स रे मशीन में अपने बैग के साथ-साथ ही चली गई. ये घटना चीन के डॉन्ग्वान में ट्रेन स्टेशन की है.
दरअसल इस स्टेशन पर कुछ ज्यादा ही भीड़ हो रही थी और इस लड़की को अपना बैग और सूटकेस खोने का डर था, उसे लग रहा था कि कोई उसका सामान चुरा लेगा इसलिए एक्स रे मशीन में अपने बैग के साथ-साथ ये लड़की खुद भी उस में घुस गई. और जैसे-तैसे लड़की अपने सामान के साथ लड़की मशीन से बाहर आई फिर वो चली गई.
11 फरवरी को हुई इस घटना को आप वीडियो में भी देख सकते है. कैसे लड़की की परछाई मशीन के अंदर दिख रही है. लड़की को मशीन के अंदर देखकर तो सिक्योरिटी गार्ड भी हंस रहे है. इन दिनों ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.