MP में फर्जी सर्टिफिकेट पर शिक्षक बने 77 दिव्यांगों के खिलाफ कार्रवाई, पुलिस ने जांच की शुरू
मुरैना, मध्य प्रदेश के मुरैना में फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाकर नौकरी लेने की बात सामने आई है। मुरैना जिले में फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र के मामले में 77 नवनियुक्त दिव्यांग शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
77 दिव्यांग शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज
इस मामले के सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गई। मुरैना जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) ने इस मामले में कार्रवाई के आदेश दिए, जिसके बाद 77 नवनियुक्त दिव्यांग शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई हुई है।
डीईओ अनुप कुमार पाठक ने बताया कि प्रदेश भर में दिव्यांग कोटे से कुल 750 शिक्षकों की नियुक्ति हुई है, जिनमें से 450 दिव्यांग प्रमाण पत्र मुरैना जिला अस्पताल से जारी हुआ था। इसके बाद लोक संचालनालय निदेशालय (DPI) भोपाल ने मुरैना जिलाधिकारी को इस मामले की जांच के निर्देश दिए।
जांच में फर्जीवाड़ा का हुआ खुलासा
मुरैना जिलाधिकारी की जांच के दौरान 257 दिव्यांगता प्रमाण पत्रों में से 77 प्रमाण पत्र ऐसे मिले, जिनकी जांच मुरैना में नहीं हुई थी। उसके बाद कोतवाली थाना मुरैना में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर उन सभी अभ्यर्थियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन मामले की आगे की जांच कर रहे हैं।
कोतवाली पुलिस स्टेशन प्रभारी योगेन्द्र सिंह जादौन ने कहा कि डीईओ पाठक ने एक आवेदन दिया, जिसमें यह पाया गया कि 77 शिक्षकों ने गलत प्रमाण पत्र बनाकर नौकरी हासिल की है। हमने इसका सत्यापन किया और उन सभी आरोपी शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया। आगे की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि ये शिक्षक मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात हैं।