ITI पास के लिए यहाँ निकली नौकरियां, जानें पूरी डिटेल्स…

रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, खमरिया में ITI किए हुए युवाओं के लिए नौकरी का अवसर  है. ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ने डैंजर बिल्डिंग वर्कर के पदों पर वेकेंसी निकाली है. इस पद पर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में 200 भर्तियां है. नोटिफिकेशन जारी करके एओसीपी ट्रेड प्रोसेसिंग ऑर्डिनेंस फैक्ट्रीज ट्रेनिंग/मिलिट्री एम्युनिशन मैन्युफैक्चरिंग एवं हैंडलिंग में एक्सपीरियंस वाले युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक, यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी. शुरुआत में भर्ती एक वर्ष के लिए होगी. बाद में इसे 4 वर्ष तक के लिए बढ़ाया जा सकता है.

पदों का विवरण:-
अनारक्षित- 80
ओबीसी-एनसीएल – 30
एससी-30
एसटी-40
इडब्लूएस-20
एक्स सर्विसमैन-20

आयु सीमा:-
इस भर्ती के लिए आयु 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. ओबीसी, एससी, एसटी और एक्स सर्विसमैन को अधिकतम आयु सीमा में क्रमश: 3 साल, 5 साल और तीन साल की छूट मिलेगी. इसके लिए आवेदन फ्री है.

ऐसे करें आवेदन:-
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में डैंजर बिल्डिंग वर्कर पद पर काम करने के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में करना है. आवेदन फॉर्म भरकर इसे जरुरी दस्तावेजों के साथ इस पते पर भेजना है- The General Manager,
Ordnance Factory Khamaria, District: Jabalpur, Madhya Pradesh, Pin -482005. आवेदन फॉर्म पहुंचने की अंतिम तिथि 30 जून 2023 है.

क्या करना होगा काम ?
डैंजर बिल्डिंग वर्कर के पद पर भर्ती होने के बाद मिलिट्री एक्सप्लोसिव और एम्युनिशन मैन्युफैक्चरिंग व हैंडलिंग करना होगा.

चयन प्रक्रिया:- 
कैंडिडेट्स का चयन आईटीआई में मिले स्कोर और ट्रेड टेस्ट/प्रैक्टिकल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा. ट्रेड टेस्ट का आयोजन खमरिया में ही आयोजित किया जाएगा.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker