विद्या बालन की फिल्म ‘नीयत’ का टीजर हुआ रिलीज, इस नए लुक में आएंगी नजर
नई दिल्ली, एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) फिल्म इंडस्ट्री में जाना माना नाम हैं। उन्होंने अक्सर वैसे फिल्में की हैं, जिनकी हीरो वह खुद हों। ‘डर्टी पिक्चर’, ‘कहानी’ जैसी फिल्में इन बातों का सटीक उदाहरण है। कई धमाकेदार फिल्में डिलीवर करने के बाद विद्या बालन अब ‘नीयत’ से एंटरटेरमेंट करने के लिए तैयार हैं।
जासूस के लुक में विद्या बालन
अनु मेनन द्वारा निर्देशित यह सस्पेंस से भरी फिल्म है। विद्या बालन इस मूवी में जासूस मीरा राव के रोल में नजर आएंगी, जो एक मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करती देखी जाएंगी। एक्ट्रेस ने हाल ही में फिल्म का टीजर जारी किया है, जिसे देखने के बाद फैंस ने कमेंट किया कि वह इस मूवी की रिलीज का इंतजार नहीं कर सकते। फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज होगा।
कुछ ऐसा है फिल्म का टीजर
विद्या बालन ने फिल्म का टीजर शेयर किया, जिसकी शुरुआत एक आवाज के साथ होती है। टीजर के वॉइसओवर में कहा जाता है, ”संदिग्ध आ रहे हैं, मकसद बन रहे हैं, तैयार हो जाओ दोस्तों, एक सीक्रेट आ रह है।” जैसा की समझ में आ रहा है, फिल्म की कहानी मर्डर मिस्ट्री के आसपास घूमती है। हालांकि, असली कातिल कौन है? यह देखना काफी दिलचस्प होगा।
इसी के साथ मर्डर मिस्ट्री के टीजर में एक जासूस के रूप में विद्या बालन का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है।
‘नीयत’ पर फैंस के कमेंट्स
‘नीयत’ का टीजर कई लोगों को पसंद आ रहा है। हालांकि, कुछ फैंस ने विद्या बालन के लुक को देखकर कयास लगाए हैं कि यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘नाइव्स आउट’ का रीमेक है।
यूके में हुई है शूटिंग
‘नीयत’ फिल्म की शूटिंग यूके में की गई है। फिल्म में विद्या बालन के अलावा राम कपूर और राहुल बोस की एक्टिंग भी देखने को मिलेगी। यह मूवी 7 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी।