बिहार: तालाब में डूबने से दो सगे भाई समेत तीन बच्चों की गई जान
औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले के जम्होर थाना मुख्यालय में तालाब में डूबकर दो सगे भाई समेत तीन बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में जम्होर निवासी गोपाल यादव का पुत्र आयुष कुमार (7 वर्ष) व पीयूष कुमार (4 वर्ष) एवं गोविंद यादव का पुत्र तेजश्वी कुमार (6 वर्ष) शामिल हैं।
बताया जाता है कि तीनों बच्चे खेलने के लिए घर से बाहर निकले थे तभी डूब गए। तीनों बच्चों को डूबने के बाद गांव में हाहाकार मच गया। ग्रामीणों ने तीनों बच्चों को तालाब से बाहर निकलकर उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
तीनों बच्चों की मौत की खबर सुनते ही स्वजन चीत्कार मार रोने लगे। बता दें कि दो सगे भाइयों की मौत के बाद गोपाल यादव के घर मे कोहराम में मच गया। गांव में मातम पसर गया है। सदर अस्पताल पहुंचे ग्रामीण एवं स्वजन केवल रो रहे हैं। घटना की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंची पुलिस तीनों बच्चों के शव की पोस्टमार्टम कराने में जुट गई है।