DU के छात्र की चाकू घोंपकर हत्या, गर्लफ्रेंड को लेकर कुछ दिन पहले हुआ था झगड़ा

नई दिल्ली, दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के साउथ कैंपस में आर्यभट्ट कॉलेज के गेट के बाहर गर्लफ्रेंड को लेकर झगड़े में स्कूल आफ ओपन लर्निंग (एसओएल) के छात्र निखिल चौहान की रविवार को चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। वह बीए (आनर्स) राजनीतिक विज्ञान के प्रथम वर्ष का छात्र था।

7 दिन पहले गर्लफ्रेंड के साथ हुई थी बदसलूकी

छात्रों के बीच झगड़े का पूरा मामला सात दिन पहले शुरू हुआ था। पिछले रविवार को चाकू मारने वाले छात्र ने निखिल की गर्लफ्रेंड के साथ बदसलूकी की थी। जब आरोपित छात्रों का कॉलेज में झगड़ा हुआ था तब पहले एक छात्र ने निखिल की गर्लफ्रेंड को थप्पड़ मार दिया था। इसे लेकर निखिल ने उसकी बुरी तरीके से पिटाई की थी।

उस वक्त वह छात्र खुद को अपमानित महसूस कर वह उस दिन अपने घर चला गया था। कल रविवार को उसने तीन साथियों के साथ पूरी योजना बनाकर दोपहर करीब 12:30 बजे कालेज के गेट के बाहर आकर खड़ा हो गया था। जैसे ही निखिल प्रेमिका के साथ कालेज के गेट पर आया चारों छात्रों ने उसे दबोच कर पिटाई शुरू कर दी। एक ने उसके सीने पर चाकू मार दिया। उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।

साउथ कैंपस में रामलाल आनंद कॉलेज व आर्य भट्ट कॉलेज का एक ही परिसर है। इन कॉलेजों में हर रविवार को एसओएल की क्लॉस चलती है।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दो छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक निखिल के साथ ही एओएल फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है। गिरफ्तार आरोपित में एक का नाम हारून है। गिरफ्तार छात्रों से पूछताछ कर अन्य दो छात्रों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

जांच के दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिली है जिसमें दो आरोपित नजर आ रहे हैं। कॉलेज के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात के दौरान चार छात्रों की तस्वीरें कैद मिली हैं। पुलिस ने तस्वीरों के आधार पर पूछताछ कर चारों छात्रों की पहचान कर ली है।

जिस लड़की को लेकर हुआ झगड़ा वो निखिल के कॉलेज की छात्रा नहीं

बता दें कि जिस युवती को लेकर छात्रों के बीच झगड़ा हुआ वह निखिल के कॉलेज की छात्रा नहीं है। रविवार को वह निखिल से मिलने के लिए कॉलेज के बाहर आई थी।

डीसीपी का कहना है कि चरक पालिका अस्पताल से दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि आर्यभट्ट कॉलेज के बाहर चाकू मारने से घायल निखिल चौहान नाम के छात्र को वहां लाया गया है।

जांच से पता चला कि निखिल बी ब्लाक, पश्चिम विहार का रहने वाला था। एक सप्ताह पहले भी निखिल जब गर्लफ्रेंड को लेकर कॉलेज आया था तब चाकू मारने वाले आरोपित छात्र ने उसकी प्रेमिका के साथ बदसलूकी की थी।

पढ़ाई के साथ मॉडलिंग भी करता था निखिल

निखिल की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा है। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। निखिल तीन भाइयों में मंझला था। वह पढ़ाई के साथ ही मॉडलिंग भी करता था। गीतों की तीन एलबम भी बना चुका है।

पिछले दिनों उसने खब्बी सीट नाम गाने में एक्टिंग भी की थी। उसके पिता संजय चौहान सदर बाजार में पटरी पर दुकान लगाते हैं।

छात्र की हत्या पर दिल्ली विश्वविद्यालय ने जताया दुख

आर्यभट्ट कॉलेज के बाहर छात्र की हत्या पर दिल्ली विश्वविद्यालय ने दुख जताया है। एक बयान जारी कर विश्वविद्यालय ने कहा है कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है कि एक युवा की जान चली गई और वह भी कालेज के ठीक बाहर जहां विद्यार्थी सीखने और करियर बनाने आते हैं। हमे इस अनमोल जीवन के असमय खो जाने का अत्यंत दुख है। ईश्वर निखिल चौहान की आत्मा को शांति दे और इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को संबल प्रदान करे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker