दूध न पीने पर माँ ने नवजात बच्चे की खौलते तेल में डाली उंगली, हालत नाजुक
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक बेरहम मां ने अपने पांच साल के नवजात बच्चे की उंगलियां टोना-टोटका के चलते खौलते तेल कढ़ाई में डाल दी। उसने ये काम सिर्फ इसलिए किया क्योंकि उसका नवजात बेटा दूध नहीं पी रहा। मां को उम्मीद थी कि शायद टोटका से उसका मासूम दूध पीने लगेगा। लेकिन बुरी तरह उंगलियां जलने के कारण बच्चे की हालात और खराब होने लगी। जिस पर उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। फिलहाल उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
ये घटना फतेहपुर के इसरौली गांव का है। इरफान और आशिया अपने पांच दिन के मासूम को लेकर फतेहपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। मासूम बच्चे की हाथ की सभी उंगलियां बुरी तरह जली हुई थीं। ये देख डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया। लेकिन उंगलियां जलने और तेज बुखार के कारण उसकी हालत नाजूक बनी हुई है।
पूछताछ के दौरान आशिया ने बताया कि रविवार को उसका बच्चा पैदा हुआ था। वह न तो दूध पी रहा था और न ही रो रहा था। उसे लगा कि बच्चे के ऊपर भूत-प्रेत का चक्कर है। दरअसल इससे पहले भी उसके दो बच्चे दूध ना पीने के कारण मर गए थे। उसे डर था कि इस बच्चे को भी कुछ न हो जाए। इस कारण आशिया ने नवजात बच्चे की सारी उंगलियां खौलते तेल से जला दी।
मां को नहीं है अपने किए पर पछतावा
आशिया को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। उसने कहा कि बच्चा पैदा होने पर न दूध पी रहा था और न ही रो रहा था। तभी दिमाग में आया कि क्यों ने टोटका करके देखा जाए शायद दूध पीने लगे। इसलिए उसने बच्चे की उंगलियां खौलते तेल से जला दी। आशिया ने बताया कि उसे ऐसा करने के लिए किसी ने नहीं कहा था। वहीं बच्चे के पिता के मुताबिक जब ये घटना हुई उस वक्त वह घर पर मौजूद नहीं था।