अब अंतरिक्ष में भी कर सकेंगे शादी, जानिए लिए कितनी देनी होगी कीमत…
आजकल डेस्टिनेशन वेडिंग शादी करने का पसंदीदा विकल्प बनता जा रहा है। लेकिन क्या होगा अगर हमने आपको बताया कि हमारे पास शादी करने का एक और बढ़िया विकल्प है?
जी हां, अब आप अर्थ हॉल और फार्म हाउस मैरिज छोड़ दें, अब स्पेस पहुंचें और वहां अपनी पत्नी के साथ सात फेरे लें। आपने सही सुना, एक भारी कीमत के साथ, आप जल्द ही कार्बन-तटस्थ गुब्बारे में अंतरिक्ष में जीवन भर के लिए बाध्य हो सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इस स्पेस वेडिंग के बारे में।
धरती पर तैयारी के झंझट से मुक्ति मिलेगी
शादी की तैयारियों के झंझट से निजात मिल जाए तो शायद इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता। अच्छी बात यह है कि आपको बाकी फंक्शन के लिए एक शिप भी दी जाएगी, जिसमें आप जमकर पार्टी कर सकते हैं। इस पहल को वर्ष 2024 तक शुरू करने की योजना है।
कौन सी कंपनी स्पेस वेडिंग कर रही है?
स्पेस पर्सपेक्टिव कंपनी ने स्पेस वेडिंग लॉन्च की है। कपल को अंतरिक्ष में ले जाने से लेकर अंतरिक्ष से पृथ्वी के खूबसूरत नजारों वाले कार्बन न्यूट्रल बैलून में कंपनी हर चीज का इंतजाम करेगी। लेकिन आपको बता दें, इसके लिए लंबा वेटिंग टाइम है।
अंतरिक्ष में शादी करने के लिए बुकिंग
अगर आप सोच रहे हैं कि अंतरिक्ष में किसकी शादी होगी, तो आप शायद गलत हैं। क्योंकि इवेंट से पहले ही 1,000 टिकट बिक चुके हैं। बता दें, यह 6 घंटे का स्पेसशिप नेप्च्यून फ्लाइट का सफर होगा। जिसमें मेहमानों को 1,00,000 फीट तक ले जाया जाएगा।
एक सीट के लिए एक करोड़
स्पेस वेडिंग का अनुभव करने के लिए कपल्स 2024 के अंत तक स्पेस पर्सपेक्टिव वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि इस भव्य शादी का बजट क्या होगा, कंपनी के अनुसार नेपच्यून में एक सीट की कीमत आपको 10,283,250 रुपये या 125,000 डॉलर होगी।
क्या सुविधाएं मिलेंगी
इस अंतरिक्ष यान में न केवल जलपान की व्यवस्था की जाएगी, बल्कि आपको वाई-फाई, शौचालय और फ्लोटिंग लाउंज जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।