शूटर की कब्र पर मिट्टी डालने आए खान मुबारक गुर्गे, पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार

माफिया खान मुबारक के कब्र पर मिट्टी देने पहुंचे गुर्गों से बीते रात्रि को हंसवर पुलिस से मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में पुलिस ने चार गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया जबकि मौके से आठ लोग फरार हो गये। पुलिस ने एक गुर्गे के पास से 12 बोर का एक तमंचा व दो जिंदा तथा एक मिस फायर कारतूस बरामद किया है। मुठभेड़ में कोई घायल नहीं हुआ है। पुलिस ने सभी आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास, मुठभेड़ व आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। खान मुबारक के मौत के बाद ही हंसवर पुलिस लगातार उसके गुर्गों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी।

हंसवर थाना प्रभारी  प्रमोद सिंह ने बताया कि हरसम्हार कब्रिस्तान में खान मुबारक के कब्र पर उनके गुर्गों के मिट्टी देने की सूचना पर उपनिरीक्षक चंद्रभान सिंह, कांस्टेबल, अजीज, शाहिद मंशूरी, नरेंद्र, सरवन चौहान, अरबिंद शर्मा, कृष्ण कुमार सहित भारी पुलिस बल के देर रात को कब्रिस्तान पहुंचे तो कब्रिस्तान पर पहले से मौजूद लोगों ने पुलिस को ललकारते हुए सरदार की मौत की वजह पुलिस को बताते हुए फायर करने लगे। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में दो राउंड फायरिंग कि तो वहां पर भगदड़ मच गयी। थानाध्यक्ष ने तत्काल मौके की स्थिति को भांपते हुए उच्च अधिकारियों को सूचना दी। तथा भाग रहे लोगों को दौड़ाया।

पुलिस ने मौके से चार लोगों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान एक ने अपना नाम शमशाद पुत्र सुबराती निवासी मखदूमनगर अलीगंज, दूसरे ने बलराम पुत्र वंशीलाल निवासी हरसम्हार व तीसरे ने कलीमुल्लाह उर्फ पप्पू पुत्र खलील निवासी हरसम्हार व चौथे ने राजमन पुत्र महादेव निवासी नशीराबाद हंसवर हाल पता आसोपुर अलीगंज बताया। तलाशी के दौरान शमशाद के पास से 12 बोर का एक अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जबकि एक कारतुस तमंचा में फसा मिला। कड़ाई से पूछताछ के दौरान सभी आरोपियों ने बताया कि यहिया पुत्र अब्दुल रशीद निवासी आरिबपुर के कहने पर गैंग का अगुवा चुनने के लिए हम चारों के अलावां यहीया, राम प्रकाश वर्मा पुत्र मग्घू वर्मा निवासी जोत अवस्थी टांडा, अभिषेक सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह निवासी साबुकपुर, पप्पू यादव उर्फ मित्रसेन यादव पुत्र पलकधारी यादव निवासी सेमरा नसीरपुर, इंदल पुत्र शिवदास निवासी नारायनपुर प्रीतमपुर, सलमान पुत्र खुर्शीद व जीशान उर्फ अशरफ पुत्र मो अजीम निवासीगण हरसम्हार, वसीम पुत्र मुख्तार अहमद निवासी बरही ऐदिलपुर इकट्ठा हुए थे। इस दौरान मौके पर प्रभारी निरीक्षक अलीगंज बृजेन्द्र शर्मा व प्रभारी निरीक्षक आलापुर पंडित त्रिपाठी भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गये। पुलिस ने फरार लोगों की खोजबीन की लेकिन उनका पता नहीं चल सका।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker