दिल्ली:- मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग, खिड़की से कूदकर बचाई जान

नई दिल्ली, दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई। इस इमारत में कोचिंग चलती है और जब आग लगी तो छात्र-छात्राएं यहां मौजूद थे। ये सभी किसी तरह से रस्सी के सहारे से नीचे उतरे।

दरअसल इमारत में सिर्फ एक सीढ़ी है। इस वजह से युवा जल्दी से नीचे नहीं पहुंच पाए। उन्हें रस्सी बांधकर नीचे कूदना पड़ा। यहां पर हर एक इमारत में दर्जनभर कोचिंग सेंटर चल रहे हैं।

आग बिल्डिंग के मीटर में लगी थी। धुंआ ऊपरी मंजिल पर फैल गया जिसके कारण अफरा तफरी मच गई। वहां सिविल सर्विसेस का कोचिंग सेंटर था, कुछ छात्र खिड़की से नीचे आने का प्रयास कर रहे थे। इसमें 3-4 छात्रों को चोटें आई हैं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। आग पर काबू पा लिया गया है।

– दिल्ली पुलिस की पीआरओ सुमन नलवा

आग लगते ही घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य में जुट गई। हालांकि अब आग पर काबू पा लिया गया है और एक घायल छात्रा को अस्पताल पहुंचाया गया है।

बता दें कि बत्रा सिनेमा के पास स्थित ज्ञाना बिल्डिंग में कोचिंग सेंटर चल रहा था और आज दोपहर करीब 12.27 बजे यहां आग लगी। 

सभी को सुरक्षित निकाला गया 

दमकलकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से इमारत में फंसे सभी युवाओं को सुरक्षित निकाल लिया है।

करियर आउटलुक इंस्टीट्यूट के फैकल्टी डॉ. संजन कुमार के मुताबिक, आग का कारण नीचे बेसमेंट के मीटर में स्पार्किंग था, कोचिंग संस्थान दूसरे की लापरवाही का शिकार हुआ।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker