नारायणपुर के बाजार में देर रात लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बरखुपारा बाजार में देर रात भीषण आग लग गई। आग लगने से कई दुकानें और गाड़ियां जलकर राख हो गईं। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि आग दुकान में लगी जिसके बाद आग कि लपटें कई दुकानों में फैल गईं। दुकानों के सामने खड़ी गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं।
स्थानीयों ने बताया कि देर रात बाजार की कुछ दुकानों में आग की लपटें देखी गईं। देखते ही देखते आग फैल गई और कई दुकानों में रखा माल जलने लगा। दुकानों के सामने खड़ी गाड़ियां भी आग लगने से जल गईं।
घटना के तुरंत बाद, फायर ब्रिगेड टीम को सूचित किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है। घटना की वजह के बारे में छानबीन की जा रही है।