सतपुड़ा भवन में लगी भीषण आग, मौके पर पंहुची फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां…
भोपाल, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित सतपुड़ा भवन में सोमवार को भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग की तीसरे मंजिल पर स्थित आदिम जाति क्षेत्रीय विकास परियोजना के ऑफिस में भीषण आग लगी है। धीरे-धीरे आग अपना रौद्र रूप ले रही है।
किन कारणों से लगी इमरात में आग?
हालांकि, आग कैसे लगी अभी तक इसका खुलासा नहीं हो सका है। इसमें स्वास्थ्य विभाग की कई महत्वपूर्ण शाखाओं के दस्तावेज खाक हो गए हैं। फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग बुझाने का प्रयास जारी है।
किसी तरह की जनहानि नहीं
मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां लगातार आग बुझाने की कोशिश कर रहीं हैं। फिलहात हादसे में अभी तक किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं मिली है। साथ ही आग किन कारणों से लगी यह भी पता नहीं चल पाया है। अग्निकांड में कई जरूरी दस्तावेज जलकर खाक हो जाने की बात सामने आ रही है।