ये इंसान सुबह का नाश्ते में खाता है छिपकली, जानिए पूरा सच…

सुनकर तो शायद आप भी हैरान रह गए होंगे लेकिन इस आदमी को छिपकली खाने की लत हैं और बिना छिपकली खाए उससे रहा नहीं जाता. इस आदमी को छिपकली का सूप पीना भी बहुत अच्छा लगता हैं. लेकिन जब आप इस आदमी के छिपकली खाने की वजह जान जाएंगे तो आप खुद हैरान हो जाएंगे. ये आदमी मध्य प्रदेश के मैना गांव का रहने वाला हैं जिसका नाम कैलाश हैं. कैलाश को सभी लोग विष पुरुष के नाम से भी जानते हैं.

कैलाश पिछले 20 सालों से छिपकली उबारकर खाता हैं और उसका सूप भी पीता हैं. हैरानी वाली बात तो ये हैं कि कैलाश रोजाना करीबन 10 छिपकली खा जाता हैं. इसके अलावा कैलाश छिपकली के उबले हुए पानी को भी पी जाता हैं. कैलाश रोजाना सोने से पहले भी 3 छिपकली का जूस पीता हैं. कैलाश ने बताया कि बिना छिपकली खाए और उसका जूस पाई उसे नींद नहीं आती हैं. कैलाश को जब तक छिपकली का जूस नहीं मिलता वो हैरान परेशान रहता हैं.

सिर्फ छिपकली ही नहीं बल्कि आज तक कैलाश 60 से भी ज्यादा रेंगने वाले जहरीले जानवर खा चुका हैं. कैलाश पर आज तक जहरीले जानवरों का असर नहीं हुआ हैं. जब भी गांव में किसी को सांप काट जाता हैं तो कैलाश चूसकर उसका खून निकाल देता हैं और उसे बचा लेता हैं.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker