इमरान खान के समर्थन में ट्रेंड कर रहा हैशटैग ‘कासिम के अब्बू’, जानिए क्या है मामला
पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर सोमवार को उर्दू के तीन शब्द लंबे समय तक ट्रेंड करते रहे …कासिम के अब्बू। यह और कुछ नहीं, पाक के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर सरकार और सेना की सख्ती का तोड़ था। कासिम के अब्बू कोई और नहीं बल्कि इमरान खान ही हैं। इमरान के दो बेटे हैं कासिम और सुलेमान।
पाकिस्तान में इमरान के चाहने वालों की तादाद बेशुमार है। ट्विटर पर उनके समर्थकों ने हैशटैग कासिम के अब्बू के जरिए उनके समर्थन में पोस्ट करने शुरू कर दिए जो कुछ ही देर में ट्रेंड करने लगे। एक यूजर प्रीशी ने एक बालक का वीडियो शेयर किया। बालक के मुंह पर टेप लगा है मगर उसके सीने पर इमरान की तस्वीर चिपकी है। ये दिखाने के लिए आप हमारी आवाज दबा सकते हैं मगर भावनाएं नहीं।
इसी तरह एक यूजर मोहम्मद तैयब ने ट्वीट किया, इंशा अल्लाह समय फिर आएगा, खान फिर आएगा। एक यूजर आसिफ हसन ने एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें वोटिंग होते नजर आ रही है। दो बूथ हैं एक पर सेना प्रमुख का पोस्टर लगा है और दूसरे पर इमरान खान का। सेना प्रमुख के बूथ के बाहर इक्का-दुक्का लोग खड़े हैं मगर इमरान के बूथ के बाहर लंबी लाइन लगी है। अचानक सेना का एक टैंक आता है और सभी लोग भागकर सेना प्रमुख के बूथ के सामने खड़े हो जाते हैं।
इसी तरह के कई मीम ट्विटर पर शेयर किए गए। सभी में हैशटैग कासिम के अब्बू या कासिम के वालिद लिखा था। किसी ट्वीट में उन्हें राष्ट्रपिता कहा जा रहा है तो किसी में अगला और पिछला प्रधानमंत्री। एक यूजर सादिया ने ये भी लिखा कि पाकिस्तानी सरकार मीडिया पर बंदिशें लगा रही है कि वो इमरान खान के नाम और उनकी तस्वीरों को न दिखाए।
सादिया ने एक वीडियो शेयर किया जो एक प्रतियोगिता की तरह है। उनका दावा है कि यह वीडियो ब्रिटेन में वायरल हो रहा है और बच्चे इसमें भाग ले रहे हैं। इस वीडियो में एक मुस्लिम लुक वाला शख्स दिखाया गया है और यूजर से कुछ सवाल पूछे जाते हैं जैसे आपका हीरो क्या पूर्व क्रिकेटर है? क्या वो राजनेता है? आखिरी सवाल के बाद इमरान की तस्वीर सामने आ जाती है।