MP: सीएम शिवराज ने ‘अबकी बार, 200 पार’ का दियाम नारा, कांग्रेस पर साधा निशाना

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को ‘अबकी बार, 200 पार’ का नारा दिया। उन्होंने कांग्रेस के उस दावे का माखौल उड़ाया जिसमें विपक्षी पार्टी ने दावा किया है कि वह मध्य प्रदेश चुनाव में 150 सीटें जीतेगी। शिवराज ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि मन बहलाने को गालिब ये ख्याल अच्छा है, ख्याली पुलाव पकाते रहिये। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि भाजपा मध्य प्रदेश के 230 सदस्यीय सदन में 200 से अधिक सीटें जीतेगी। भाजपा ने ‘अबकी बार, 200 पार’ का नारा भी दिया है। 

शिवराज के बयान से कुछ घंटे पहले सोमवार को राहुल गांधी ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी उनकी पार्टी कर्नाटक का प्रदर्शन दोहराने जा रही है। कांग्रेस मध्य प्रदेश में 150 सीटें जीतेगी। मालूम हो कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस साल के आखिर में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी की राज्य इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में राहुल गांधी, पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ समेत कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। बैठक में चुनाव तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नवविवाहित बेटियों को भी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में पात्रतानुसार लाभान्वित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं। शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास से झाबुआ जिले की थांदला जनपद पंचायत में 300 जोड़ों के मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह समारोह को वर्चुअली संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती में भी 30 फीसदी और स्थानीय निकायों में 50 फीसदी जगह बेटियों के लिए सुरक्षित रखने की व्यवस्था की गई है। शिक्षण के काम में भी बेटियों की हिस्सेदारी कम से कम आधी हो, इसकी पहल की गई है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे नवविवाहित बेटियों के लिए कामना करते हैं कि उनका सदैव मंगल हो। विवाहित दम्पतियों को कन्या विवाह-निकाह योजना में 49 हजार रुपए की राशि का चेक प्रदान किया जा रहा है, ताकि वे घर गृहस्थी का जरूरी सामान खरीद सकें। मुख्यमंत्री कन्या विवाह एक अद्भुत योजना है। पहले बेटियों को और उनकी शादी को बोझ समझा जाता था। हमने गरीबों की मंशा के अनुसार, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना शुरू की। अब बेटियां बोझ नहीं वरदान बन गई हैं। सीएम ने यह भी बताया कि श्रमिकों के कल्याण को सुनश्चिति करने के लिए सरकार जरूरी प्रस्ताव भी केंद्र को भेजने जा रही है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker