यूपी के वाराणसी में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, आपत्तिजनक हालत में मिली चार लड़कियां गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने देह व्यापार में शामिल चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है। वहीं, मौके से आपत्तिजनक सामग्री और शराब बरामद हुआ है। सभी लड़कियां कमरे में आपत्तिजनक हालत में मिलीं।
ये मामला भेलूपुर थाना क्षेत्र के तुलसीपुर महमूरगंज इलाके का है। पुलिस को मुखबिरों से देह व्यापार की सूचना मिली थी। जिस पर इलाके के रामकुमार सिंह के मकान में छापेमारी कर पुलिस ने चार महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी महिलाएं अलग-अलग कमरों में थी वहीं एक महिला आपत्तिजनक हालत में मिलीं। वहीं उनके पास से देह व्यापार में शामिल पैसे, आपत्तिजनक वस्तुएं और शराब का गिलास भी बरामद हुआ।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देह व्यापार में लिप्त सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है। गिरफ्तार की गई महिलाएं पीलीभीत, रामपुर, बिजनौर और लखनऊ की रहने वाली हैं।