निर्जला एकादशी पर घर ले आएं ये चीजें, खुल जाएगी किस्मत

इस बार 31 मई, बुधवार को निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाएगा। प्रत्येक महीने में दो बार एकादशी मनाई जाती है। निर्जला एकादशी सबसे बड़ी एकादशी मानी जाती है। इस दिन प्रभु श्री विष्णु की पूजा करना सबसे शुभ माना जाता है। ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाता है।  इस दिन व्रत एवं पूजा करने से व्यक्ति के सभी कष्ट और दुख दूर हो जाते हैं। आइए बताते हैं कि प्रभु श्री विष्णु की आशीर्वाद पाने के लिए निर्जला एकादशी पर कौन सी शुभ चीजें घर लानी चाहिए। 

निर्जला एकादशी के दिन घर में कामधेनु गाय की प्रतिमा लाना सबसे शुभ माना जाता है। इससे घर में सुख समृद्धि एवं खुशहाली बनी रहती है। निर्जला एकादशी के दिन घर में तुलसी का पौधा अवश्य लेकर आएं। तुलसी का पौधा घर में लाने से सभी नकारात्मकता दूर हो जाएगी। मोर पंख कृष्ण जी का सबसे प्रिय माना जाता है तथा कृष्ण जी प्रभु श्री विष्णु के अवतार हैं। इसलिए निर्जला एकादशी पर 3 मोर पंख घर में ले आएं। इससे घर में सकारात्मकता आएगी।

निर्जला एकादशी के दिन मोती पंख घर लाना बहुत शुभ माना जाता है। इससे घर की आर्थिक स्थिति अच्छी होती है। एकादशी के दिन नारियल घर ले आएं तथा उसे घर की तिजोरी में रख दें। घर में धन की परेशानी समाप्त हो जाएगी। निर्जला एकादशी के दिन पीली कौड़ियां घर ले आएं। इन्हें लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें दें। इससे घर में बरकत ही बरकत होगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker