ये है दुनिया की सबसे खूबसूरत मॉडल
क्या आप जानते हैं कि आजकल दुनिया में कौन सी मॉडल्स सबसे ज्यादा मशहूर है. अगर आपको नहीं पता तो आप लेटेस्ट फैशन की खबरों के बारे में नहीं जानते हैं. आज हम आपको दुनिया के सबसे मशहूर मॉडल्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
1- दुनिया की सबसे मशहूर मॉडल्स में सबसे पहला नाम केट अप्टन का है. केप अप्टन स्पोर्ट्स, स्विमसूट के अलावा भी बहुत सारे ब्रांड को इंडोर करती हैं. केप अप्टन को साल 2015 की टॉप 10 खूबसूरत मॉडल्स की लिस्ट में शामिल किया गया है. पीपल्स मैगजीन ने भी केप अप्टन का नाम टॉप 10 खूबसूरत मॉडल्स की लिस्ट में रखा है.
2- गिसेल बंडचेन भी एक बहुत ही खूबसूरत मॉडल हैं, ये एक ब्राजीलियन मूल की मशहूर मॉडल है. गिसेल बंडचेन ने अपने करियर की शुरुआत 2002 में की थी, और 2014 तक इन्होने 430 मिलियन डॉलर कमा लिए थे. यह दुनिया की सबसे ज्यादा खूबसूरत और सबसे ज़्यादा पैसा कमाने वाली मशहूर मॉडल है.