प्लाटून कमांडर भेजता है अश्लील मैसेज, लखनऊ में महिला होमगार्ड ने दर्ज कराई शिकायत
लखनऊ में महिला होमगार्ड ने होमगार्ड मुख्यालय में तैनात प्लाटून कमांडर राधेश मिश्र के खिलाफ अश्लील मैसेज व ऑडियो क्लिक भेजने का आरोप लगाते हुए आलमबाग थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि मुरादाबाद निवासी महिला होमगार्ड के मुताबिक दिसम्बर 2022 में वह होमगार्ड स्थापना दिवस परेड पर केंद्रीय प्रशिक्षिण संस्थान में आई थी। परेड के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। परेड से मुक्त होने के लिए वह प्रार्थनापत्र और मेडिकल प्रपत्र लेकर केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान कार्यालय पहुंची थी। जहां उसकी मुलाकात प्लाटून कमांडर (पीसीपी) राधेश मिश्र से हुई।
पीड़िता ने प्लाटून कमांडर से अपनी समस्या बताई तो उसने महिला होमगार्ड का वाट्सएप नंबर लेकर घर जाने के लिए बोल दिया। महिला होमगार्ड का आरोप है कि प्लाटून कमांडर राधेश मिश्रा उससे मिलने के लिए बुलाने लगा। वाट्सएप नंबर पर वीडियो कालिंग भी करने लगा। जवाब न देने पर प्लाटून कंमाडर महिला होमगार्ड के वाट्सएप नंबर पर अश्लील मैसेज भी भेजने लगा।