एक्टर आदित्य सिंह राजपूत की बाथरूम में मिली लाश, इस वजह से हुई मौत
मनोरंजन जगत से शॉकिंग खबर है. मशहूर एक्टर, मॉडल और कास्टिंग डायरेक्टर आदित्य सिंह राजपूत (Aditya Singh Rajput) की मौत हो गई है. आदित्य को मुंबई के अंधेरी स्थित घर के बाथरूम मृत पाया गया. हालांकि एक्टर की मौत की वजह क्या है ये रहस्य बना हुआ है.आदित्य के दोस्त और बिल्डिंग को वॉचमैन उन्हें आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी और डॉक्टर ने एक्टर को मृत घोषित कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आदित्य सिंह राजपूत की मौत ड्रग्स के ओवरडोज से हो सकती है. फिलहाल पुलिस इस केस की छानबीन में जुटी हुई है.
तो क्या ड्रग्स का ओवरडोज बना वजह?
आदित्य सिंह राजपूत की मौत के बाद सिनेमाजगत में सन्नाटा पसरा पड़ा है. किसी को यकीन नहीं आ रहा कि हंसते बोलते इस नौजवान एक्टर और कास्टिंग डायरेक्टर की मौत अचानक कैसे हो गई. वहीं कुछ सूत्रों की मानें तो आदित्य सिंह राजपूत की मौत का कारण ड्रग्स का ओवरडोज हो सकता है.
कई फिल्मों और टीवी शोज में आ चुके नजर
आदित्य सिंह राजपूत कई सारी फिल्मों और टीवी शोज में नजर आ चुके हैं. फिल्मों की बात करें तो ‘मैंने गांधी को नहीं मारा’ और ‘क्रांतिवीर’ फिल्में शामिल हैं. वहीं रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’ में भी नजर आ चुके हैं. इसके अलावा करीबन 300 विज्ञापन भी कर चुके हैं.
दिल्ली के रहने वाले थे आदित्य
आदित्य सिंह राजपूत ने कम उम्र में काफी ज्यादा काम कर लिया था. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत महज 17 साल की उम्र में की थी. फिलहाल इन दिनों आदित्य प्रोडक्शन हाउस से जुड़े हुए थे और कास्टिंग के काम पर ज्यादा फोकस कर रहे थे. मुंबई में आदित्य की खास पहचान थी. वो ज्यादातर पेज थ्री इवेंट्स में नजर आते थे.