आंध्र प्रदेश: ट्रक और ऑटोरिक्शा की जोरदार टक्कर, 6 महिला मजदूरों की मौके पर ही मौत
पोंडुगुला, आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले के एक गांव में बुधवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से छह महिला मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कई अन्य के घायल होने की सूचना मिली है। सभी महिलाएं ऑटोरिक्शा में सवार थी और तभी तेज रफ्तार ट्रक से भीषण टक्कर हो गई।
सुबह-सुबह हुआ भीषण हादसा
हादसा उस समय हुआ जब महिलाएं राज्य के पलनाडू जिले के पुलीपाडु गांव में मिर्च की फसल लेने जा रही थीं। हादसे की जानकारी देते हुए गुड़जाला अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी ए. पल्लपु राजू ने बताया कि गुडुरु से लखनऊ जा रहे नींबू से लदे एक ट्रक ने सुबह करीब 4 बजकर 42 मिनट पर ऑटोरिक्शा को तेज टक्कर मारी और फिर आगे निकल गई।
ऑटोरिक्शा में सवार थी 12 महिलाएं
घायलों को तेलंगाना के मिरयालगुडा के एक अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के दौरान ऑटोरिक्शा में 12 महिलाएं सवार थी, जिसमें से 6 की मौत हो गई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 (ए) और 337 के तहत मामला दर्ज कर दिया है।