जनता ने आशीर्वाद देकर मुझे अध्यक्ष बनाया – अर्चना शिवहरे
कदौरा/जालौन : नगर पंचायत कदौरा से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी अर्चना शिवहरे पत्नी रविकांत शिवहरे ने जीत दर्ज की। अर्चना शिवहरे को जीत का प्रमाण पत्र मिलते ही लोगों खुशी और मिष्ठान वितरण करना शुरू कर दिया जबकि निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष अर्चना शिवहरे ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनता को दी जीत की बधाई यह जीत जनता और कार्यकर्ताओं की जीत है कार्यकर्ताओं और जनता के आशीर्वाद से जो यह सौभाग्य मिला है अपनी पूरी निष्ठा के साथ नगर पंचायत कदौरा में विकास की धारा बढ़ाने का कार्य करूंगी मैं नगर के सभी नगर वासियों और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देती हूं 13 मई को सुबह 7:00 बजे से वोटिंग शुरू हुई जिसमे कदौरा नगर पंचायत में भाजपा-2421, सपा-1766, बसपा-1050, रिक्शा निर्दलीय-505, लक्ष्मी देवी निर्दलीय-483, कांग्रेस-427, मुस्कान निर्दलीय-375, रुखसाना एम-375, झाड़ू आप, सुबरातन-287, कुसुम निर्दलीय-190, जशोदा निर्दलीय-111 मत मिले।
जिस पर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अर्चना शिवहरे को 655 वोटों से जीत दर्ज की जिसमे पूर्व विधायक नरेंद्र पाल सिंह जादौन, पूर्व विधायक छोटे सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उपेंद्र गौतम, देवेंद्र सिंह चतेला, महेश गुप्ता “गुड्डा”, राज शिवहरे, आशीष शुक्ला, रितिक तिवारी, विवेक निगम, अंकित परिहार, हेमंत साहू, विजय सिंधी, आदि भाजपा कार्यकर्ता मतगणना में मौजूद रहे जीत दर्ज करने के बाद काफिले के साथ नगर पंचायत कदौरा पहुंचे।