छत्तीसगढ़: ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, SI मनोज तिर्की और पत्नी समेत 2 बच्चों की मौके पर मौत
कोरबा, छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बुधवार को हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। यहां एक कार की ट्रक से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर और उनकी पत्नी समेत दो बच्चों की मौत हो गई।
सुबह करीब चार बजे हुए हादसा
हादसा सुबह करीब चार बजे मदनपुर चेक पोस्ट के पास नेशनल हाइवे नंबर एक पर हुआ। मोरगा पुलिस ने बताया कि दंपति और उनके बच्चे सुरुगुजा जिले के अंबिकापुर से बिलासपुर की ओर जा रहे थे, तभी कार विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गयी।
एसआई के पद पर तैनात थे मनोज तिर्की
अधिकारी ने कहा कि सब-इंस्पेक्टर (एसआई) मनोज तिर्की (40), उनकी पत्नी, उनके बेटे और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि मनोज तिर्की बस्तर जिले के जगदलपुर में एसआई के पद पर तैनात थे। उनका परिवार अंबिकापुर का रहने वाला था। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और उसके चालक का पता लगाने का प्रयास कर रही है,जो दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जताया दुख
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर दुख जताया और अधिकारियों को पीड़ितों के परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है। पुलिस ने कहा कि ट्रक चालक के खिलाफ संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।