पांच पुराने मामलों के हत्यारे अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर, जानिए…

हल्द्वानी: नगर निगम में बतौर स्वच्छता कर्मचारी काम करने वाले युवक अरुण पाल की लाश नवंबर 2015 में उदयलालपुर के जंगल में मिली थी। शरीर में कई जगहों पर चाकू से वार कर उसे मौत के घाट उतारा गया था। पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करने के लिए तमाम प्रयास किए। लेकिन परिणाम अब भी जीरो है।

पूनम का हत्यारा कौन?

हल्द्वानी: मंडी चौकी क्षेत्र के गोरापड़ाव में 27 अगस्त 2018 को पूनम पांडे नाम की महिला की हत्यारों ने निर्मम हत्या की थी। जबकि बेटी इस हमले में गंभीर घायल हुई। हत्याकांड के राज से पर्दा उठाने के लिए नैनीताल पुलिस के साथ-साथ पुलिस मुख्यालय तक से टीमें बनकर पहुंची। लेकिन आज तक कुछ पता नहीं चल सका।

बुजुर्ग किसान को किसने मारा?

हल्द्वानी: 24 फरवरी 2019 को गौलापार के पश्चिमी खेड़ा निवासी चंदन सिंह बजवाल का शव उनके घर के बाहर ही मिला। गला दबाकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने तुरंत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली। लेकिन हत्यारे चार साल दो माह बाद भी अज्ञात ही हैं।

नीरू का राज अब तक नहीं खुला

हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र की आरटीओ रोड पर बुजुर्ग करोड़पति नीरू शाह अपनी बहन के साथ रहते थे। 15 मई 2018 को संदिग्ध परिस्थितियों में नीरू शाह घर पर ही मृत मिले। पुलिस ने मौके की स्थिति देख हत्या का मामला दर्ज किया। सैकड़ों लोगों से पूछताछ के बाद भी पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी।

पवन की मौत अब तक अनसुलझी कहानी

हल्द्वानी: भोटिया पड़ाव क्षेत्र निवासी ट्रांसपोर्ट कारोबारी पवन कन्याल का शव 17 सितंबर 2021 को भुजियाघाट के पास मिला था। वह कई दिनों से लापता थे। एक सीसीटीवी में पुलिस को हल्का सुराग भी मिला। लेकिन इस मामले में भी हल्द्वानी पुलिस कुछ नहीं कर सकी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker