पोलैंड के अनाथालय में शख्स ने की 16 साल की नाबालिग लड़की की हत्या, पढ़ें पूरी खबर

वारसॉ, पोलैंड से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां, एक व्यक्ति ने एक 16 साल की नाबालिग लड़की की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। दरअसल, पोलैंड के मध्य शहर लॉड्ज में एक अनाथालय में एक व्यक्ति जबरन घुस गया और मंगलवार देर रात एक किशोर लड़की की हत्या कर दी। वहीं उसने नौ अन्य लोगों को चाकू से हमला कर घायल कर दिया।

अनाथालय में घुस कर नाबालिग की हत्या

पुलिस प्रवक्ता अनीता सोबिएराज ने कहा कि मंगलवार की रात 2:30 बजे पुलिस को इस घटना की सूचना मिली थी। जानकारी के मुताबिक, देर रात पुलिस को सूचना मिली कि 19 साल का एक व्यक्ति लॉड्ज शहर के पास टॉमिस्लाविस गांव में अनाथालय में घुस गया है। जिसके बाद उसने निवासियों पर धारदार चाकू से हमला कर दिया और एक नाबालिग लड़की की हत्या कर दी।

पांच लोगों की बची जान

पुलिस प्रवक्ता अनीता सोबिएराज ने इस घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि अनाथालय की एक 16 साल की लड़की की निर्मम तरीके से हत्या करना बेहद ही निंदनीय है। घटना में लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अन्य नौ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें से पांच लोगों की जान को कोई खतरा नहीं है।

लड़की का पूर्व प्रेमी था आरोपी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के लगभग एक घंटे बाद हमलावर को उसके निवास स्थान पर गिरफ्तार कर लिया गया है। सोबिएराज ने कहा कि गिरफ्तारी के समय उसने कोई विरोध नहीं किया। हालांकि पुलिस को उस पर ड्रग्स लेने का शक है इसलिए, पुलिस ड्रग्स के लिए भी परीक्षण कर रही थी। समाचार एजेंसी पीएपी ने अपने स्रोत का नाम लिए बिना कहा कि हमलावर लड़की का पूर्व प्रेमी था। पीएपी के मुताबिक, वह खिड़की से लड़की के कमरे में दाखिल हुआ था। वहीं, हमले के वक्त अनाथालय में एक कर्मचारी समेत 13 लोग थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker