SBI मैनेजर पर बैंक गार्ड ने पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, पुलिस ने किया अरेस्ट
एसबीआई के बैंक मैनेजर को आपसी विवाद के बाद बैंक गार्ड ने तेल छिड़ककर आग लगा दी। जिसके बाद किसी तरह आस पास खड़े लोगों ने आग बुझाई व उसे अस्पताल ले गए। शनिवार को एसबीआई में 10.30बजे के करीब बैंक गार्ड व बैंक मैनेजर के बीच हुए विवाद से अफरा तफरी मची रही।
बताया जा रहा है की बैंक गार्ड ने पेट्रोल डालकर मैनेजर को आग लगा दी। आस पास मौजूद लोगों ने किसी तरह आग बुझाई व मैनेजर को अस्पताल पहुंचाया।अभी उपचार चल रहा है। पुलिस ने बैंक गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले के बाद बैंक में कामकाज ठप हो गया है।