दिल्ली के सरकारी स्कूल के तीन छात्रों ने क्लास मॉनिटर पर चाकू से किया हमला
नई दिल्ली, संगम विहार इलाके में स्थित एक सरकारी स्कूल के तीन छात्रों ने क्लास के मॉनिटर को चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि शिक्षकों के कहने पर उसने क्लास के कुछ उन बच्चों के नाम की सूची प्रधानाचार्य को सौंपी थी जो क्लास में समस्या पैदा करते हैं। इस बात से नाराज छात्रों ने उन पर शुक्रवार सुबह चाकू से हमला कर दिया। मामला दक्षिणी दिल्ली जिले के तिगड़ी थाना क्षेत्र का है।
बदमाश चारों द्वारा पीड़ित के पेट और पीठ में चाकू से वार किया गया है। चाकू के हमले से लहूलुहान छात्र को स्कूल के शिक्षकों ने अस्पताल पहुंचा दिया। जहां से इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
पीड़ित छात्र के घर वालों ने पुलिस को शिकायत दी है। हमला करने वाले छात्रों में तीन चार छात्र शामिल बताए जा रहे हैं। सभी छात्र बारहवीं के हैं और तिगड़ी जेजे कालोनी में रहते हैं। सभी नाबालिग बताए जा रहे हैं।
पुलिस जांच में सामने आया है कि क्लास के मॉनिटर ने शरारती बच्चों की एक सूची प्रधानाचार्य को सौंपने के बाद तीन बच्चों के नाम कक्षा में स्थित ब्लैक बोर्ड पर लिख दिए थे।
इन बच्चों को शिक्षक द्वारा दंड मिलना था। इस बात से नाराज तीनों छात्रों ने मॉनिटर को धमकी देते हुए कहा स्कूल के बाहर तुम्हें देखें लेंगे। इसके बाद स्कूल के गेट के बाहर ही तीनों ने पीड़ित छात्र पर चाकू से हमला कर दिया।