जुए या सट्टे की लग गई लत, तो जरूर आजमाएं ये सरल उपाय
इन दिनों IPL की सीजन में कई लोग ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म के जरिए लाखों रुपए कमा रहे हैं। कई लोग अपना काम छोड़कर इसकी लत के शिकार हो गए हैं। ऑनलाइन गेमिंग का कारोबार भी एक तरह के जुए या सट्टे के समान है, जिसमें कुछ लोग लाखों रुपए कमाते हैं तो कई लोग गंवाते भी है। यदि आपको भी किसी भी प्रकार के सट्टे या जुए की लत लग गई है तो ज्योतिष में इसके छुटकारे के लिए कई उपाय बताए गए हैं। यहां जानें जातक की कुंडली में किस योग के कारण किसी व्यक्ति को जुए की लत लगती है और यदि ये बुरी लत लग गई है तो इससे छुटकारा पाने का क्या उपाय है –
सट्टे या जुए की लत ऐसे लोगों को ज्यादा
ज्योतिष के मुताबिक यदि कोई शुभ ग्रह जैसे कि गुरु, शुक्र आठवें घर में बैठे हों तो वह व्यक्ति लॉटरी या सट्टे से जुड़ा रहता है। इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि 11वें भाव का स्वामी छठे, आठवें और बारहवें भाव में हो तो उस जातक को भी जुए, सट्टे और लॉटरी की लत लग जाती है और काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है।
जुए या सट्टे की लत से बचने के ज्योतिष उपाय
यदि कोई स्त्री अपने पति को जुए या शराब की लत से छुटकारा दिलाना चाहती है तो नवरात्रि के 9 दिन ये उपाय करे। सच्चे मन से दुर्गा माता की आराधना करें। प्रतिदिन दो लौंग लेकर दुर्गा माता की मूर्ति के चरण स्पर्श करवाएं। ये लौंग अपने पति के खाने में मिला दें। इस उपाय को घर में रखी माता दुर्गा की मूर्ति, प्रतिमा या तस्वीर में भी किया जा सकता है। जल्द ही आप देख सकते हैं कि व्यक्ति की जुए या सट्टा खेलने या शराब की लत से छुटकारा मिल जाता है।